भाजपा के निशाने पर राहुल: स्मृति ने राहुल काे एहसान फरामाेश बताया, कहा- जिस उत्तर भारत का अपमान कर रहे, वहीं से उनकी मां सांसद - News Summed Up

भाजपा के निशाने पर राहुल: स्मृति ने राहुल काे एहसान फरामाेश बताया, कहा- जिस उत्तर भारत का अपमान कर रहे, वहीं से उनकी मां सांसद


Hindi NewsLocalDelhi ncrSmriti Said Rahul's Favor, He Said From The North India Who Are Insulting Him, His Mother MPAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपभाजपा के निशाने पर राहुल: स्मृति ने राहुल काे एहसान फरामाेश बताया, कहा- जिस उत्तर भारत का अपमान कर रहे, वहीं से उनकी मां सांसदनई दिल्ली 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकस्मृति ईरानीकेरल दौरे पर दिए बयान काे लेकर राहुल गांधी पर भाजपा हमलावरकेरल के दाैरे पर अपने एक बयान काे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भाजपा के निशाने पर आ गए। त्रिवेंद्रम में दिए राहुल के बयान पर भाजपा हमलावर है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल काे अवसरवादी बताया और कांग्रेस नेता पर उत्तर भारतीयाें का अनादर करने का आराेप लगाया।नड्डा ने कहा कि कुछ ही दिन पहले वह (गांधी) पूर्वोत्तर में थे, देश के पश्चिमी भाग के खिलाफ जहर उगल रहे थे। आज दक्षिण में वह उत्तर के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। राहुल गांधी बांटने की राजनीति कर रहे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दाे कदम आगे बढ़कर राहुल काे एहसान फरामाेश करार दिया। ईरानी ने कहा कि राहुल जिस उत्तर भारत का अपमान कर रहे हैं, वहीं से उनकी मां अभी सांसद हैं और अमेठी से वे तीन बार सांसद रह चुके हैं।वहीं कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि मतदाता बुद्धिमान हाेता है। उसका अनादर नहीं करना चाहिए। जहां तक बयान का सवाल है तो राहुल ही बता सकते हैं कि उन्होंने किस संदर्भ में बात कही है। अन्य कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, 'राहुल गांधी ने अपने किसी अनुभव के आधार पर टिप्पणी की है, मुझे किसी क्षेत्र के अपमान की बात नहीं दिखती। राहुल गांधी ही स्पष्टीकरण दे सकते हैं। कांग्रेस ने कभी भी क्षेत्र, भाषा और धर्म के आधार पर लकीर नहीं खींची।'


Source: Dainik Bhaskar February 25, 2021 00:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */