खास बातें गर्मी से बेहाल अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट कहा- तजुरबा लगता है तरबूजा फैन्स जमकर दे रहे हैं रिएक्शनआजकल बढ़ रही इस गर्मी ने सभी का हाल बेहाल कर दिया है. इस बढ़ती गर्मी से परेशान बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक ट्वीट किया है, जो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल से गर्मी से खस्ता हालात बयां करते हुए मजाकिया लहजे में लिखा, 'गर्मी की वजह से हालात ऐसे हो गये हैं कि आजकल तजुर्बा लिखा हुआ भी तरबूजा पढ़ने में आता है.' साथ ही अपनी एक पुरानी और कलरफुल तस्वीर को फैन्स के साथ शेयर किया है. जून के इस महीने में गर्मी इतनी बढ़ गई है कि राजस्थान (Rajasthan) के चुरू में तापमान 50 डिग्री तक पहुंच चुका है.
Source: NDTV June 02, 2019 09:33 UTC