दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री जे. कियोंग-डू ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने कम रेंज की मिसाइलों का परीक्षण किया है। ऐसा ही परीक्षण उसने पिछले महीने भी किया था। हालांकि, वाशिंगटन ने उत्तर कोरिया के इस कदम की कड़ी आलोचना की है। अमेरिकी रक्षा सचिव पैट्रिक शैनहन ने कहा कि यह परीक्षण सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन है।कियोंग-डू ने न्यूज एजेंसी योनहैप को बताया कि उत्तर कोरिया ने 4 और 9 मई को जिन मिसाइलों का परीक्षण किया था, हमने उसे देखा है। यह बिल्कुल एक समान हैं। हालांकि, हम अभी भी इनमें अंतर खोजने की कोशिश कर रहे हैं।कियोंग ने बताया कि हमारा मकसद यह पता लगाने में ज्यादा था कि दोनों मिसाइलें बैलिस्टिक तो नहीं थीं। कुछ लोगों का मानना है कि यह मिसाइलें रूस की इस्कंदर मिसाइलों के समान हैं। दोनों में कुछ अंतर होने के साथ-साथ कई समानताएं भी हैं।यह पहला मौका है जब दक्षिण कोरिया ने प्योंग्यांग की छोड़ी गई कम दूरी की मिसाइलों की पहचान की है। अमेरिका पहले ही दावा कर चुका था कि उत्तर कोरिया ने मई की शुरुआत में शॉर्ट रेंज मिसाइलों का परीक्षण किया।वाशिंगटन ने मिसाइलों के परीक्षण की आलोचना की है। शैनहन ने कहा कि उत्तर कोरिया ने यूएन सिक्योरिटी काउंसिल रिजॉल्यूशन का उल्लंघन किया है। उस पर देश पर बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है।
Source: Dainik Bhaskar June 02, 2019 09:25 UTC