5 जून को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली भारत फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कैटरीना (Katrina Kaif) तमाम शोज और इंटरव्यू में हिस्सा ले रही है. इसी कड़ी में कैटरीना (Katrina Kaif) पिछले दिनों नेहा धूपिया (Neha Dhupia) के टॉक शो में नजर आईं थी. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की टिप्पणी पर मैं जाह्नवी कपूर (Jahanvi Kapoor) को डिफेंड नहीं कर रही थी. इसका जवाब देते हुए कटरीना (Katrina Kaif)ने कहा था कि वो ओवर द टॉप नहीं हैं लेकिन मैं जाह्नवी कपूर (Jahanvi Kapoor) की छोटी ड्रेस को लेकर कर्सन हूं. कैटरीना (Katrina Kaif) के इस कमेंट को जाह्नवी कपूर के कपड़ों पर कमेंट की तरह ले लिया गया.
Source: NDTV June 02, 2019 09:22 UTC