बढ़ रहीं अनूप जलोटा से जसलीन की नजदीकियां, सबके सामने कर रहीं किस - News Summed Up

बढ़ रहीं अनूप जलोटा से जसलीन की नजदीकियां, सबके सामने कर रहीं किस


Danik Bhaskar Sep 27, 2018, 04:31 PM ISTटीवी डेस्क . बिग बॉस 12 में दसवां दिन थोड़ी प्यार - मोहब्बत भी लेकर आया। विवादित जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने घर में खुलेआम अपने प्यार का इजहार किया। जसलीन अनूप जलोटा को सबके सामने कभी गाल तो कभी माथे पर किस करती नजर आईं जिसे देखकर बाकी घरवालों ने उन्हें अनूप जलोटा को होठों पर किस करने की सलाह भी दे डाली। ने जलोटा को यह भी हिदायत दी कि वह अपने चेहरे पर लगे लिपस्टिक के निशान न मिटाएं जिसपर जलोटा बोले - वह ऐसे ही घर में घूमेंगे।अंदर रोमांस लेकिन बाहर बवाल : 65 साल के अनूप का 28 साल की जसलीन के अफेयर को ऑडियंस के साथ ही जसलीन के पिता ने केसर मथारू भी क्रिटिसाइज किया है। उन्होंने कहा था कि जबसे दोनों के रिश्ते की बात सामने आई है , दोस्त , रिश्तेदार उनसे सवाल कर रहे हैं और वह इस बात से बहुत दुखी हैं। कपल ने कहा था कि वे पिछले 3 सालों से रिलेशनशिप में हैं।दोनों के लिए शो पर होगा स्पेशल टास्क : टीम दोनों के लिए घर में एक डिनर डेट प्लान करेंगी। जिससे ऑडियंस को काफी सारा मसाला देखने को मिलेगा। हालांकि अभी ये निश्चित नहीं है कि ये टास्क दोनों को कब मिलेगा। लेकिन ये तय है कि यह टास्क ऑडियंस के लिए फुल ड्रामा क्रिएट करेगा।


Source: Dainik Bhaskar September 27, 2018 08:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */