बड़ा हादसा टला: रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के स्लीपर से टकराई मालगाड़ी, तीन डिब्बे पटरी से उतरे, आसपास कोई नहीं था इसलिए नुकसान नहीं - News Summed Up

बड़ा हादसा टला: रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के स्लीपर से टकराई मालगाड़ी, तीन डिब्बे पटरी से उतरे, आसपास कोई नहीं था इसलिए नुकसान नहीं


Hindi NewsLocalRajasthanSriganganagarThree Coaches Derailed, There Was No Loss, The Team From Suratgarh Put The Coaches On TrackAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपबड़ा हादसा टला: रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के स्लीपर से टकराई मालगाड़ी, तीन डिब्बे पटरी से उतरे, आसपास कोई नहीं था इसलिए नुकसान नहींश्रीगंगानगर (अनूपगढ़) 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकश्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे तथा मौके पर मौजूद लोग।कस्बे के रेलवे स्टेशन के अंतिम छोर पर चूना फाटक के पास सोमवार को मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। डिब्बे पटरी से उतरने के साथ ही तेज आवाज हुई और गाड़ी असंतुलित भी हुई लेकिन इसने आसपास के किसी व्यक्ति को चपेट में नहीं लिया। इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।जिप्सम भरने के लिए आई थी मालगाड़ीयह मालगाड़ी जिप्सम भरने के लिए अनूपगढ़ आई थी। जब यह रेलवे पटरी के अंतिम छोर पर पहुंची तो हादसा हुआ। हादसा होने के साथ ही स्टेशन के आसपास के लोग चौंक उठे और घटना स्थल पर पहुंचे। पटरी से उतरी मालगाड़ी देख उन्हें माजरा समझ में आया।छत्तीस डिब्बों का होना था प्लेसमेंटमालगाड़ी में 60 डिब्बे थे। इनमें से 36 डिब्बों के प्लेसमेंट का कार्य चल रहा था। रेलवे गैंगमैन ने बताया कि प्लेसमेंट के समय माल गाड़ी पटरियों के साथ बने प्लेटफॉर्म के स्लीपर से टकरा गई। जिससे तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी के लोको पायलट ने इसकी सूचना सूरतगढ़ स्टेशन अधीक्षक को दी। इस पर सूरतगढ़ से दुर्घटना राहत रेलगाड़ी में आवश्यक सामान सहित अधिकारी अनूपगढ़ स्टेशन पर पहुंचे और रेल के डिब्बों को वापस पटरी पर चढ़ाने का कार्य शुरू किया गया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद माल गाड़ी के डिब्बों को पटरी पर चढ़ाया जा सका। दुर्घटना राहत यान में आए तकनीकी अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच की जाएगी।कंटेंट : जवाहर भास्कर


Source: Dainik Bhaskar May 17, 2021 16:24 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...