Hindi NewsBusinessJeff Bezos; Amazon Founder Jeff Bezos To Fly With This Man To Space On Blue Origin Rocketब्लू ओरिजिन की पहली स्पेस यात्रा: जेफ बेजोस के साथ अंतरिक्ष में सफर के लिए इस शख्स ने दिए 205 करोड़ रुपएनई दिल्ली 5 घंटे पहलेकॉपी लिंकअमेरिकी कंपनी ब्लू ऑरिजिन की पहली स्पेस यात्रा के दौरान जेफ बेजोस के साथ सफर करने वाला शख्स चुन लिया गया है। इस शख्स का चयन नीलामी के जरिए हुआ है। अंतरिक्ष की यात्रा के लिए इस शख्स ने 28 मिलियन डॉलर करीब 205 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है। हालांकि, अभी तक इस शख्स के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। यह शख्स किस देश का रहने वाला है, इसकी जानकारी भी नहीं दी गई है।1 सीट के लिए 7,600 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशनब्लू ऑरिजिन की वेबसाइट पर कहा गया है कि न्यू शेफर्ड में सफर के लिए एकमात्र सीट के यात्री का आज ऑनलाइन नीलामी के जरिए चयन किया गया। विजेता शख्स ने स्पेस के सफर के लिए 28 मिलियन डॉलर की बोली लगाई है। इस एकमात्र सीट के लिए आयोजित बोली में 159 देशों के 7,600 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। ब्लू ऑरिजिन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि विजेता शख्स का नाम आने वाले सप्ताहों में नीलामी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद घोषित किया जाएगा। तब चौथे और अंतिम क्रू मेंबर के नाम की घोषणा की जाएगी।The auction for the very first seat on #NewShepard has concluded with a winning bid of $28 million. The winning bid amount will be donated to Blue Origin’s foundation, @ClubforFuture. Full replay of the auction webcast: https://t.co/5Vc8IvWxJR pic.twitter.com/IlGbgOFmhx — Blue Origin (@blueorigin) June 12, 202120 जुलाई को उड़ान भरेगा ब्लू ऑरिजिन का न्यू शेफर्डब्लू ऑरिजिन की पहली पैसेंजर फ्लाइट 20 जुलाई को लॉन्च साइट टेक्सास से उड़ान भरेगी। अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने पिछले सप्ताह ही कहा था कि वे अपने भाई मार्क के साथ इस पहली फ्लाइट में स्पेस की उड़ान भरेंगे। ब्लू ऑरिजिन जेफ बेजोस की ही कंपनी है। जेफ बेजोस 5 जुलाई को अमेजन के सीईओ पद को छोड़ने जा रहे हैं। उनके बाद एंडी जेसी अमेजन के सीईओ बनेंगे।ब्लू ऑरिजिन के फाउंडेशन को जाएगी राशिब्लू ऑरिजिन ने पहले कहा था कि पहली पैसेंजर फ्लाइट की एकमात्र सीट की नीलामी से जो राशि मिलेगी, वह कंपनी के फाउंडेशन को दी जाएगी। यह एक क्लब ऑफ फ्यूचर है जो गणित और विज्ञान की शिक्षा को प्रमोट करता है। इस फ्लाइट का सफर कुल 11 मिनट का होगा। इस दौरान फ्लाइट 100 किलोमीटर (62 मील) की ऊंचाई तक सफर करेगी। इस फ्लाइट के यात्री केरमेन लाइन तक का सफर करेंगे। यह लाइन पृथ्वी के वातावरण और स्पेस के बीच बाउंड्री के रूप में जानी जाती है।ग्राहकों को चार दिन का अनुभव मिलेगाइससे पहले कंपनी कह चुकी है कि यह सफर करने वालों को कुल 4 दिन का स्पेस में यात्रा का अनुभव मिलेगा। इसमें 3 दिन की प्री-फ्लाइट ट्रेनिंग शामिल हैं। यह ट्रेनिंग कंपनी की लॉन्च साइट टेक्सास के वेन हॉर्न में दी जाएगी। इस ट्रेनिंग के दौरान खान-पान समेत सभी प्रकार की सुविधाएं ब्लू ऑरिजिन की ओर से उपलब्ध कराई जाएंगी।2020 में हर सेकेंड 1.81 लाख रुपए कमाएबेजोस ने 2020 में हर सेकंड 1.81 लाख रुपए कमाए। बेजोस को जानने वाले मानते हैं कि वह हमेशा समय से आगे रहते हैं। 1982 में हाई स्कूल में बेजोस ने कहा था- पृथ्वी सीमित है, अगर दुनिया की आबादी और अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ती रही, तो अंतरिक्ष पर जाना ही एक मात्र रास्ता बचेगा। साल 2000 में बेजोस ने ब्लू ओरिजिन की स्थापना की थी। इसके दो साल बाद एलन मस्क ने स्पेस एक्स की स्थापना की, लेकिन इन सालों में ब्लू ओरिजिन कुछ खास नहीं कर पाई।
Source: Dainik Bhaskar June 13, 2021 04:41 UTC