ब्रिटेन / हैरी और मेगन के शाही परिवार छोड़ने के बाद अब 'मेग्जिट' नाम से बिक रहे कपड़े, कुशन और मग्स - News Summed Up

ब्रिटेन / हैरी और मेगन के शाही परिवार छोड़ने के बाद अब 'मेग्जिट' नाम से बिक रहे कपड़े, कुशन और मग्स


अमेजन पर करीब 250 आइटम और ईबे पर 50 आइटम लिस्ट जो 'मेग्जिट' नाम से हैजैजल और रेब बबल भी इस थीम पर कपड़े और दूसरी एसेसरीज बेच रहे हैंमेग्जिट यानी- जब अब अपने खराब संबंधों से निकलकर अपना सर्वोच्च जीवन जीना शुरू करते हैंDainik Bhaskar Jan 16, 2020, 11:20 AM ISTलंदन. प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल ने हाल ही में खुद को ब्रिटेन के शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्यों की भूमिका से अलग कर लिया है। वे अब आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बनना चाहते हैं। लेकिन अब ऑनलाइन वेबसाइट्स पर 'मेग्जिट' नाम से काफी मर्चेंडाइज बिक रही हैं।ट्रेडर्स इनसे खूब पैसे कमा रहे हैं। इसमें मग्स और टी-शर्ट से लेकर बैग और कुशन तक शामिल हैं। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर ही करीब 250 आइटम ऐसे बिक रहे हैं, जिन्हें शाही परिवार के इन सदस्यों के शाही स्टेटस से हटने की बात को लेकर डिजाइन किया गया है। मशहूर वेबसाइट ईबे पर भी करीब 50 ऐसे आइटम लिस्ट हैं। इसके अलावा इट्सी, जैजल और रेब बबल भी इस थीम पर कपड़े और दूसरी एसेसरीज बेच रहे हैं। जैजल वेबसाइट पर 18.50 ब्रिटिश पाउंड में एक टी-शर्ट खरीदी जा सकती है, जिस पर 'कीप काम एंड मेग्जिट ऑन' स्लोगन लिखा हुआ है। इसी तरह रेड बबल पर 15 पाउंड में 'कीप काम एंड कट द कॉर्ड हैशटैग मेग्जिट' स्लोगन की टी-शर्ट मिल रही है। इसी तरह एक मग बिक रहा है, जिसमें मेग्जिट का अर्थ बताया गया है।प्रिंस हैरी और मेगन ने रॉयल ब्रैंड से 100 से ज्यादा आइटम ट्रेडमार्क किएमेग्जिट यानी- जब अब अपने खराब संबंधों से निकलकर अपना सर्वोच्च जीवन जीना शुरू करते हैं। जैसे उदाहरण के लिए हैरी अब नए जीवन के लिए कैनेडा जा रहे हैं। इसी तरह अमेजन पर 'हैप्पी मेग्जिट' लिखा हुआ कुशन बिक रहा है। इससे स्लोगन के साथ यूनियन जैक और कैनेडा झंडा बनाया गया है। अमेजन पर इस थीम पर लेडीज बैग भी बिक रहे हैं। ये प्रोडक्ट इन वेबसाइट्स पर धड़ल्ले से बिक रहे है। जबकि 6 माह पहले ही प्रिंस हैरी और मेगन ने अपने ससेक्स रॉयल ब्रैंड से करीब 100 से ज्यादा आइटम ट्रेडमार्क किए थे और इन्हें बाजार में उतारा गया था। इसमें पेंसिल, मोजे, टी-शर्ट आदि शामिल हैं। अनुमान लगाया गया था कि इन उत्पादों की बिक्री करीब 3680 करोड़ रुपए के आसपास होगी।


Source: Dainik Bhaskar January 16, 2020 01:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...