ब्रिटेन में लॉकडाउन-2 का असर: इस बार की ठंड में ब्रिटेन पर दूसरी मंदी का खतरा: PMI - News Summed Up

ब्रिटेन में लॉकडाउन-2 का असर: इस बार की ठंड में ब्रिटेन पर दूसरी मंदी का खतरा: PMI


Hindi NewsBusinessUK Heading To Double Dip Recession This Winter Says PMIब्रिटेन में लॉकडाउन-2 का असर: इस बार की ठंड में ब्रिटेन पर दूसरी मंदी का खतरा: PMIनई दिल्ली 13 घंटे पहलेकॉपी लिंकगुरुवार से इंग्लैंड में सभी गैर-जरूरी दुकानें, पब और रेस्तरां 4 सप्ताह के लिए बंद हो जाएंगे, सिर्फ टेकअवे फूड सर्व करने वाले आउटलेट खुले रहेंगेIHS मार्किट/CIPS सर्विसेज PMI अक्टूबर में 4 माह के निचले स्तर 51.4 पर आ गया, जो सितंबर में 56.1 पर थासर्विस PMI के नए ऑर्डर कंपानेंट में भारी गिरावट दर्ज की गई, कंपनियों ने लगातार आठवें माह कर्मचारियों को नौकरी से निकालाइस ठंड में ब्रिटेन पर डबल डिप रिसेशन यानी, दूसरी बार मंदी का खतरा मंडरा रहा है। ब्रिटेन ने पूरे इंग्लैंड में कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है, जो गुरुवार से लागू हो रहा है। जबकि फाइनेंशियल डाटा कंपनी IHS मार्किट के एक सर्वेक्षण के मुताबिक अक्टूबर में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था लगभग जस की तस रही।IHS मार्किट/CIPS सर्विसेज पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) अक्टूबर में चार महीने के निचले स्तर 51.4 पर आ गया। सितंबर में यह 56.1 पर था। इंडेक्स के 50 से ऊपर रहने का मतलब विकास और नीचे रहने का मतलब गिरावट होता है।लॉकडाउन -2 से पहले ब्रिटेन की इकॉनोमी में ठहरावIHS मार्किट अर्थशास्त्री टिम मूर ने कहा कि अक्टूबर का डाटा बताता है कि इंग्लैंड में लॉकडाउन की घोषणा से पहले ब्रिटेन के सर्विस सेक्टर में लगभग ठहराव की स्थिति है। गुरुवार से इंग्लैंड में सभी गैर-जरूरी दुकानें, पब और रेस्तरां 4 सप्ताह के लिए बंद हो जाएंगे। सिर्फ टेकअवे फूड सर्व करने वाले आउटलेट खुले रहेंगे।2021 में रिकवरी का सफर और ज्यादा कठिन होगामूर ने कहा कि ऐसा लगता है कि इस ठंड में ब्रिटेन डबल डिप रिसेशन की तरफ बढ़ रहा है। साथ ही अब 2021 में रिकवरी का सफर और ज्यादा कठिन होने वाला है। ब्रिटेन में सर्विस PMI के नए ऑर्डर कंपानेंट में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सर्विस कंपनियों ने लगातार आठवें महीने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है।कंपोजिट PMI घटकर 52.1 पर आयाकंपोजिट PMI इंडेक्स भी घटकर अक्टूबर में 52.1 पर आ गया। यह सितंबर में 56.5 पर था। कंपोजिट PMI इंडेक्स में सोमवार को जारी हुआ मजबूत मैन्यूफैक्चरिंग डाटा भी शामिल है।दिसंबर तिमाही के GDP में करीब 3% गिरावट आशंकाइंग्लैंड में गुरुवार से शुरू होने वाले लॉकडाउन का दायरा मार्च और अप्रैल के लॉकडाउन से छोटा है। लेकिन कुछ इकॉनोमिस्ट ने अनुमान जताया है कि नवंबर के उत्पादन में 10 फीसदी तक गिरावट आ सकती है। इसके कारण दिसंबर तिमाही के आउटपुट में करीब 3 फीसदी गिरावट दर्ज हो सकती है।V-शेप्ड रिकवरी की उम्मीद पूरी तरह से चौपट हुईपैंथियॉन मैक्रोइकॉनोमिक्स में चीफ यूके इकॉनोमिस्ट सैमुएल टॉम्ब्स ने कहा कि V-शेप्ड रिकवरी की उम्मीद पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। 2020 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में ब्रिटेन की GDP में 20 फीसदी गिरावट दर्ज की गई थी। तीसरी तिमाही का आंकड़ा अभी आया नहीं है, लेकिन तीसरी तिमाही के शुरू में मजबूत रिकवरी देखी गई थी।बैंक ऑफ इंग्लैंड गुरुवार को घटा सकता है GDP का पुराना अनुमानगुरुवार को ही बैंक ऑफ इंग्लैंड बांड खरीदारी का दूसरा राउंड शुरू कर सकता है। साथ ही वह पहले जारी किए गए अपने आर्थिक अनुमान को घटा सकता है। अगस्त में जारी अनुमान में बैंक ऑफ इंग्लैंड ने कहा था कि 2021 के आखिर में GDP कोरोनावायरस से पहले वाले स्तर पर पहुंच जाएगी।डबल डिप रिसेशन क्या होता हैजीडीपी में गिरावट के बाद जब अगले तिमाही में जीडीपी का विकास होता है और उसके बाद की तिमाही में जीडीपी में फिर से गिरावट होती है, तो उसे डबल डिप रिसेशन कहा जाता है। इसे W (डब्ल्यू) शेप रिकवरी भी कहा जाता है।


Source: Dainik Bhaskar November 04, 2020 16:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...