दैनिक भास्कर Jun 19, 2020, 01:20 PM ISTसुशांत सिंह की मौत के बाद से बॉलीवुड में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। पिछले हफ्ते अनुराग कश्यप के भाई अभिनव ने सलमान खान और उनके भाईयों पर यह आरोप लगाया था कि खान परिवार ने उनके कॅरियर को नुकसान पहुंचाया था। अब, अरबाज़ खान और सोहेल खान ने कानूनी रास्ता अपना लिया है और अभिनव सिंह कश्यप के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।पहले भी केस करने वाले थे खान ब्रदर्सबॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार अरबाज ने कहा कि उन्होंने पहले भी कानूनी कार्रवाई की थी जब उन्होंने फिल्म से हटने और खान भाइयों के साथ मतभेद के बारे में पोस्ट किया था। अरबाज ने खुलासा किया कि दबंग 2 पर काम शुरू करने के बाद से उनका अभिनव से किसी तरह की बात नहीं हुई थी। उन्होंने आगे दावा किया कि उन्हें नहीं पता कि यह सब कहां से आ रहा था लेकिन वे कश्यप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहे थे।यह था अभिनव का आरोपअभिनव का कहना था कि दस साल पहले दबंग 2 से बाहर होने की वजह अरबाज, सोहेल और खान परिवार की मिलीभगत थी। वे उन्हें धमका कर उनके कॅरियर को नियंत्रण में लेने की कोशिश कर रहे थे। अरबाज खान ने श्री अष्टविनायक फिल्म्स के साथ अभिनव के प्रोजेक्ट्स रुकवा दिए। राज मेहता को फोन करके धमकी दी गई थी कि वे अगर अभिनव के साथ फिल्म बनाते हैं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसके बाद उन्हें अष्टविनायक फिल्मों के लिए साइनिंग मनी लौटानी पड़ी। बाद में यही घटना वायाकॉम पिक्चर्स के साथ भी हुई।सुशांत की मौत से क्यों जोड़ रहे अभिनवरिपोर्ट्स के अनुसार दबंग 2 के डायरेक्शन के लिए अरबाज ने अभिनव को कॉल किया था तो उन्होंने सलमान के हस्तक्षेप न करने पर ही फिल्म डायरेक्ट करने की शर्त रखी थी। अरबाज ने यह बात सलमान को बताई और फिर कहा- एक काम कर तू डायरेक्ट कर ले दबंग 2। इसके बाद खान ब्रदर्स और अभिनव के बीच सारी बातचीत खत्म हो गई। सलमान से जुड़े करीबी के अनुसार खान परिवार ने अभिनव के कॅरियर में कोई रुचि नहीं दिखाई थी, वे अपनी असफलता को सुशांत की मौत से जोड़कर मौका परस्त होने का प्रदर्शन कर रहे हैं।
Source: Dainik Bhaskar June 19, 2020 07:41 UTC