Dainik Bhaskar Jan 01, 2020, 02:37 PM ISTबॉलीवुड डेस्क. इंडस्ट्री के दिग्गजों पर नए साल का खुमार छाया हुआ है। कई सेलेब्स देश के बाहर अलग-अलग जगहों पर नया साल मना रहे हैं तो कुछ ने देश में रहकर ही परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेशन किया। यह जश्न पिछले कई दिनों से लगातार चल रहा है। क्रिसमस से शुरू हुए वेकेशन्स अभी तक चल रहे हैं।वीडियो भी किए शेयर : नए साल के स्वागत करते हुए कुछ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिनमें वरुण धवन और नताशा दलाल बच्चों की तरह सीटियां बजाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं रवीना टंडन, कंगना रनोट जैसे सेलेब्स ने अपने फैन्स को नए साल की बधाईयां दी हैं।
Source: Dainik Bhaskar January 01, 2020 11:03 UTC