ऑस्कर / बेस्ट फीचर फिल्मों की श्रेणी में नीना गुप्ता की 'द लास्ट कलर', निर्देशक ने कहा- यही लम्हा मेरे लिए सब कुछ - News Summed Up

ऑस्कर / बेस्ट फीचर फिल्मों की श्रेणी में नीना गुप्ता की 'द लास्ट कलर', निर्देशक ने कहा- यही लम्हा मेरे लिए सब कुछ


फिल्म द लास्ट कलर वृंदावन और वाराणसी की विधवाओं पर आधारित, नीना ने 70 साल की नूर का किरदार निभायाइंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ बोस्टन में इस फिल्म के लिए नीना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिलाDainik Bhaskar Jan 01, 2020, 04:41 PM ISTबॉलीवुड डेस्क. नीना गुप्ता स्टारर फिल्म 'द लास्ट कलर' को 92वें एकेडमी अवॉर्ड (ऑस्कर) के लिए बेस्ट फीचर फिल्म की कैटेगरी में शामिल किया गया है। फिल्म के डायरेक्टर विकास खन्ना ने ऑस्कर की सूची का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर कर खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, " 2020 की सबसे अच्छी शुरुआत। जादू। जादू। यूनिवर्स आपका शुक्रिया। हमारी विनम्र फिल्म 'द लास्ट कलर' शुद्ध हृदय है। ऑस्कर : एकेडमी ने 344 बेस्ट पिक्चर्स की घोषणा की।" विकास ने कहा कि मेरे लिए यही लम्हा सबकुछ है।BEST WAY TO START 2020. Thank you UNIVERSE. Our humble film THE LAST COLOR is pure HEART. Oscars: Academy Announces 344 Films Eligible for 2019 Best Picture.


Source: Dainik Bhaskar January 01, 2020 10:54 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */