नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता विकी कौशल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैंl ऐसे में उनके प्रशंसक उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां दे रहे हैंl हाल ही में फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू ने विकी कौशल के बारे में यह बात बताते हुए कहा कि विकी कौशल उन्हें ना सिर्फ हॉट लगते हैंl बल्कि वह उन्हें मैरिज मैटेरियल भी मानती हैlगौरतलब है कि फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू और विकी कौशल फिल्म मनमर्जियां में एक साथ काम कर चुके हैं और दोनों की केमिस्ट्री को इस फिल्म में बहुत पसंद किया गया थाl इतना ही नहीं दोनों इस फिल्म के प्रचार के दौरान एक चैट शो में भी साथ नजर आए थेl इस मौके पर इन कलाकारों ने यह बताया था कि किस प्रकार वह शूट पर आने के पहले एक दूसरे पर चैट पर बातें किया करते थेl जिसके चलते उनकी अच्छी बॉन्डिंग हो गई थीlगौरतलब है कि आज विकी कौशल अपना जन्मदिन मना रहे हैंl हाल ही में उन्होंने फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर के साथ फोटो भी साझा की हैl जिसमें वह उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे हैl इस फोटो में उनके अलावा नीतू कपूर भी नजर आ रही थीl विकी कौशल रणबीर कपूर के साथ फिल्म संजू में भी साथ नजर आए थेl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थेlयह भी पढ़ें: विकी कौशल ने न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर से पूछा How's The Joshविकी कौशल जल्द फिल्म उधम सिंह में नजर आएंगेl यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के आरोपी जनरल ओ डायर की गोली मारकर हत्या करने के मामले से जुड़ा हुआ हैl इस फिल्म में विकी कौशल महान क्रांतिकारी उधम सिंह की भूमिका निभा रहे हैंl इस फिल्म का निर्देशन सुजीत सरकार कर रहे हैंl इस फिल्म को लेकर विकी कौशल बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैl इस फिल्म की भूमिका के लिए उन्होंने कड़ा परिश्रम भी किया हैlलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Rupesh Kumar
Source: Dainik Jagran May 16, 2019 04:49 UTC