oneplus 7 pro: OnePlus 7 Pro to Go on Sale for Today for Amazon Prime Subscribers - आज सेल के लिए अवेलेबल होगा Oneplus 7 Pro, सिर्फ इन ग्राहकों को मिलेगा खरीदने का मौका - News Summed Up

oneplus 7 pro: OnePlus 7 Pro to Go on Sale for Today for Amazon Prime Subscribers - आज सेल के लिए अवेलेबल होगा Oneplus 7 Pro, सिर्फ इन ग्राहकों को मिलेगा खरीदने का मौका


प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस (Oneplus) ने मंगलवार को भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Oneplus 7 Pro और Oneplus 7 लॉन्च किए थे। Oneplus 7 Pro स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे से ऐमजॉन पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। यानी, Oneplus 7 Pro आज से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, आज यानी 16 मई को ऐमजॉन के केवल प्राइम मेंबर्स OnePlus 7 Pro को खरीद सकेंगे। जबकि, सभी यूजर्स 17 मई को दोपहर 12 बजे से OnePlus 7 Pro को खरीद पाएंगे। यानी, अगर आप ऐमजॉन प्राइम मेंबर नहीं हैं तो आप 17 मई को यह स्मार्टफोन खरीद पाएंगे।कंपनी ने OnePlus 7 Pro के कई वेरियंट्स लॉन्च किए हैं। स्मार्टफोन रैम के आधार पर तीन वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। वनप्लस प्रो 6GB/8GB/12GB रैम ऑप्शंस के साथ अवेलेबल है। इन तीनों वेरियंट्स की कीमत क्रमश: 48,999 रुपये, 52,999 रुपये और 57,999 है। यह स्मार्टफोन 3 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। वनप्लस 7 प्रो मिरर ग्रे, नेब्यूला ब्लू और ऑलमंड कलर में मिलता है। नेब्यूला ब्लू कलर वेरियंट 28 मई से अवेलेबल होगा।अगर OnePlus 7 Pro पर मिलने वाले ऑफर की बात की जाए तो SBI डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 2000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, रिलायंस जियो 9000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है। स्मार्टफोन 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई पर भी मिलता है। इसके अलावा, 70 प्रतिशत बायबैक गारंटी भी OnePlus 7 Pro के साथ दी जा रही है।Oneplus 7 Pro में 6.67 इंच क्वाड HD+ डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिजॉलूशन 1440X3120p है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है। फोन में लटेस्ट ऐंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। स्मार्टफोन तीन रैम ऑप्शंस 6GB/8GB/12GB के साथ आता है। स्टोरेज की बात करें तो यह फोन 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शंस में अवेलेबल है। यह स्मार्टफोन कंपनी का पहला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाला फोन है। फोन में 48+8+16MP के तीन सेंसर्स दिए गए हैं। सेल्फी के लिए 16MP कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो रैप चार्ज 30 फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।


Source: Navbharat Times May 16, 2019 04:46 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */