कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने साध्वी प्रज्ञा के बयान पर ट्वीट किया है और केआरके का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. कमाल आर खान ने ट्वीट में लिखा है कि साध्वी प्रज्ञा के इस बयान के बाद हेमंत करकरे के बच्चों पर आज क्या बीत रही होगी? जरा सोचे, आज हेमंत करकरे जी के बच्चों पर क्या बीत रही होगी?' साध्वी प्रज्ञा बीजेपी की टिकट पर भोपाल से चुनाव लड़ रही हैं और हाल ही में साध्वी ने कहा था कि उन्होंने हेमंत करकरे का सर्वनाश हो जाने के लिए कहा था. साध्वी के इस बयान पर खूब हंगामा हो रहा है.
Source: NDTV April 19, 2019 12:11 UTC