April's Pink Moon 2019: आज रात दिखेगा Pink Moon, ऐसे कर पाएंगे दीदार - News Summed Up

April's Pink Moon 2019: आज रात दिखेगा Pink Moon, ऐसे कर पाएंगे दीदार


दरअसल, पिंक फ्लोक्‍स (Pink Flower) नाम के फूल के ऊपर इसका नाम 'पिंक मून' रखा गया है. नेटिव अमेरिका के आदिवासी फसल कटाई का समय याद रखने के लिए अप्रैल के चांद को पिंक मून कहते थे. पिंक मून को 'ग्रास मून' (Grass Moon), फिश मून (Fish Moon) और ऐग मून (Egg Moon) के नाम से जाना जाता है. कहने का मतलब यह है कि अगर मौसम साफ होगा तो आप पिंक मून का बेहतरीन नजारा देख पाएंगे. गुलाबी चांद के इस दीदार के लिए आपको कोई खास इंतजाम करने की जरूरत नहीं है.


Source: NDTV April 19, 2019 12:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */