Danik Bhaskar Sep 27, 2018, 11:47 AM ISTबैतूल। शहर के विनोबानगर स्थित इंटरनेशनल स्कूल के छात्र की बुधवार को मौत होने से हड़कंप मच गया। दरअसल छात्र सुबह हंसता-खेलता हुआ स्कूल आया था, दोपहर 1.30 बजे अचानक स्कूल में बेहोश हो गया। स्कूल प्रबंधन ने छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में शव का पीएम कराया। शार्ट पीएम में छात्र की हार्ट अटैक से मौत होना सामने आ रहा है।विनोबानगर में संचालित इंटरनेशनल स्कूल के पहली कक्षा के छात्र प्रियंक पिता नरसिंहराव देशमुख (7) पढ़ता था। छात्र के पिता नरसिंहराव ने बताया प्रियंक को सुबह 8.30 बजे स्कूल छोड़कर आया था। दोपहर 1.30 बजे स्कूल से फोन आया कि प्रियंक स्कूल में बेहोश हो गया है। उसे अस्पताल ले जा रहे हैं। जब हम अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजन सदमे में हैं। नरसिंह राव के दो बच्चे हैं।स्कूल में हुआ था विवादपिता नरसिंहराव देशमुख ने बताया प्रियंक का स्कूल में एक बच्चे से विवाद हो गया था। इस कारण स्कूल प्रबंधक ने आज उसकी मम्मी देविका को सुबह 11 बजे स्कूल बुलाया था। वह स्कूल गई थी प्रबंधक ने बच्चों को समझाइश दी। इसके बाद देविका घर आ गई थी। अस्पताल के डॉ. रविकांत उइके ने बताया बच्चे के दिल में जन्म से ही विकृति थी। उसके दिल का राइट चैंबर खराब हो गया था। अटैक आने से बच्चे मौत हो गई। अमूमन ऐसे बच्चे ज्यादा दिन तक नहीं जीते हैं, यह बच्चा 7 साल तक जी गया।
Source: Dainik Bhaskar September 27, 2018 06:11 UTC