बैटकांड / भाजपा ने आकाश विजवर्गीय को नोटिस भेजा, मोदी ने अफसर को पीटने पर जताई थी नाराजगी - News Summed Up

बैटकांड / भाजपा ने आकाश विजवर्गीय को नोटिस भेजा, मोदी ने अफसर को पीटने पर जताई थी नाराजगी


26 जून को अतिक्रमण हटाने पहुंचे निगम अधिकारी को बैट से पीटने पर 4 दिन जेल में रहे थे आकाश विजयवर्गीयइंदौर क्रमांक 3 से विधायक आकाश भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को घटना पर नाराजगी जताई थीDainik Bhaskar Jul 04, 2019, 07:30 PM ISTइंदौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाराजगी जाहिर करने के दो दिन बाद भाजपा ने विधायक आकाश विजयवर्गीय को नोटिस जारी किया। भाजपा अनुशासन समिति ने आकाश को नगर निगम अफसर को बैट से पीटने के मामले में जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया है। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक में नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की बात कही थी। इससे पहले भोपाल में प्रदेश पार्टी अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा था कि फिलहाल आकाश के बारे में पार्टी ने कोई फैसला नहीं लिया।26 जून को निगम अधिकारी धीरेंद्र बायस टीम के साथ जर्जर मकान को ढहाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान आकाश वहां आए और टीम को बगैर कार्रवाई के लिए जाने के लिए कहा। लेकिन अधिकारियों ने कार्रवाई जारी रखी और आकाश ने बैट से अधिकारी की पिटाई की थी। शुक्रवार को बायस की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।फर्क नहीं पड़ता, किसी का भी बेटा हो- मोदीमोदी ने कहा था, ‘‘मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि इस घटना के पीछे किसका बेटा है। किसी भी तरह का दुर्व्यवहार और घमंड बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मनमानी नहीं चलेगी। जिन लोगों ने उसे (आकाश को) प्रोत्साहित किया, उन्हें भी पार्टी से निकाला जाना चाहिए।’’


Source: Dainik Bhaskar July 04, 2019 11:53 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...