सीसीटीवी की तस्वीरें बताती हैं कि उस रात क्या हुआ था जब बेटी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर ध्रुव त्यागी की हत्या कर दी गई और उनके बेटे को घायल कर दिया गया. बेटी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने की पिता की हत्या, भाई की हालात गंभीरइसके बाद ध्रुव की छोटी बेटी आती है और फिर ध्रुव और उनका बेटा अस्पताल चले जाते हैं, जबकि बेटी और पत्नी घर की तरफ जाती हैं. लेकिन परिवार का कहना है कि कातिल भले की किसी और समुदाय से हैं लेकिन इस मामले को साम्प्रदायिक चश्मे से न देखा जाए. VIDEO : बेटी से हो रही छेड़छाड़ की विरोध करने पर पिता की बेरहमी से हत्याबुधवार को पीड़ित परिवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिलवाया गया. ऐसे में उन्होंने न सिर्फ यह मांग गृहमंत्री से की है बल्कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री से भी ये अपील की है कि वे पीड़ित परिवार की मदद करें ताकि परिवार इस संकट की घड़ी से उबर सके.
Source: NDTV May 15, 2019 12:49 UTC