बेटियों को मारने के बाद मायके चली गई थी अनिमा - News Summed Up

बेटियों को मारने के बाद मायके चली गई थी अनिमा


जागरण संवाददाता, साहिबगंज : अपनी दो बेटियों को नदी में डूबोकर मारने के बाद श्रीधर एक नंबर कॉलोनी निवासी अनिमा चौधरी ने घटना को दूसरा रूप देने की कोशिश की। साथ ही घटना को अंजाम देने के बाद वह मायके चली गई। अनिमा चौधरी का मायका पश्चिम बंगाल के कलियाचक थाना क्षेत्र के राजनगर में है। पति के केरल जाने के बाद वह अक्सर मायके में ही रहती थी। रविवार को पति राजीव चौधरी से उसका विवाद हुआ। इसके बाद वह अपने चार बच्चों को लेकर सुबह दस बजे घर से निकली। सबसे बड़ी बेटी करीब दस वर्षीय उर्मिता चौधरी को घटनास्थल के समीप एक दुकान पर रुकने को कहा और दूसरे नंबर पर आनेवाले बेटे देवकुमार चौधरी, सुष्मिता चौधरी व खुशी चौधरी को लेकर उदयानाला के पास पहुंची। दोनों बेटियों को वहां डूबोकर मार डाला। इसके बाद पुन: दुकान में पहुंची और उर्मिता व देवकुमार को लेकर राजनगर चली गई। वहां से अपने भाई को फोन कर एक्सीडेंट में दोनों बच्चियों की मौत होने की जानकारी दी। इसके बाद राजीव चौधरी की बहन मीना देवी व बहनोई राजकुमार दास राजनगर पहुंचे और उर्मिता व देवकुमार को लेकर घर लौट आए। पूछताछ में देवकुमार ने सोमवार की रात फुआ-फुफा को पूरी बात बतायी। इसके बाद दोनों मंगलवार की सुबह राधानगर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस दूसरे शव की खोजबीन में जुटी थी तभी उसके भी नदी में उपलाने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा तथा उसके बहन बहनोई को लेकर राजनगर में छापेमारी की। वहां से महिला को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी में थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल, पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार, प्रियेश प्रसून आदि शामिल थे।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran April 27, 2021 13:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */