बूस्टिग स्टेशन से पानी सप्लाई के लिए बोरिग करने का काम शुरू - News Summed Up

बूस्टिग स्टेशन से पानी सप्लाई के लिए बोरिग करने का काम शुरू


देर आए दुरूस्त आए वाली कहावत जनस्वास्थ्य विभाग बहल पर स्टीक बैठती है। जनस्वास्थ्य विभाग कस्बे के कुछ हिस्से में पानी आपूर्ति अब सुचारू करने जा रहा है। इसके लिए एक बोरिग बनाने का काम अंतिम चरण में है और इसी सप्ताह यह कार्यरूप ले सकेगा।संवाद सहयोगी, बहल : देर आए दुरूस्त आए वाली कहावत जनस्वास्थ्य विभाग बहल पर स्टीक बैठती है। जनस्वास्थ्य विभाग कस्बे के कुछ हिस्से में पानी आपूर्ति अब सुचारू करने जा रहा है। इसके लिए एक बोरिग बनाने का काम अंतिम चरण में है और इसी सप्ताह यह कार्यरूप ले सकेगा। कस्बे के लोग पीने के पानी को लेकर पिछले कई दिनों से विभाग के अधिकारियों व सूबे के मुख्यमंत्री से टविट पर शिकायत भेज कर रहे थे।विभाग ने नहरी पानी की अनउपलब्धता को देखते हुए कस्बे के बूस्टिग स्टेशन संख्या-3 पर बोरिग करके आपूर्ति की व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पानी की किल्लत व लोगों की मांग पर दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था और बहल युवा एकता संगठन इसको समाचार पत्र के समाचारों का असर करार दिया है। यहां यह बता दें कि कस्बे में जलापूर्ति के लिए जलघर का निर्माण कराया गया है। जलघर को बनकर तैयार हुए करीब 9 वर्ष होने को है और इसकी जलापूर्ति कस्बे में नहीं की जा रही है।जलघर पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। कस्बे में आधे से ज्यादा क्षेत्र ऐसा है जहां पाइप लाइन नहीं बिछाई जा सकी है और इसके अभाव में जलापूर्ति भी कुछ वार्डों तक सीमित रह गई। लोग महंगी दरों पर पानी नीजि तौर पर खरीद के हलक तैर कर रहे हैं। इसको लेकर कस्बे के जागरूक लोग व संगठनों ने परनी की आपूर्ति की मांग करते आ रहे थे और रोष भी प्रकट चुके थे। पिछले सप्ताह बहल युवा एकता संगठन के कार्यकर्ता व कस्बा वासी उपमंडल अभियंता से मिलकर पानी की पूर्ति पर्याप्त करवाने की मांग की थी। इस पर संज्ञान लेते हुए एसडीओ ने बूस्टिग स्टेशन संख्या-3 पर बोरिग बनवाकर जलापूर्ति करवाने का प्रयास किया है। इसके लिए संगठन के प्रधान योगेश शर्मा ने दैनिक जागरण समाचार पत्र व उपमंडल अभियंता का आभार जताया है।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran June 15, 2021 01:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */