मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: BJP का मिशन मेकओवर, थर्ड वेव के लिए सरकार की फास्ट ट्रैक तैयारी और UN में मोदी बोले- सूखा पूरी दुनिया के लिए खतरा - News Summed Up

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: BJP का मिशन मेकओवर, थर्ड वेव के लिए सरकार की फास्ट ट्रैक तैयारी और UN में मोदी बोले- सूखा पूरी दुनिया के लिए खतरा


Hindi NewsNationalNarendra Modi BJP | Dainik Bhaskar News Headlines; BJP Starts Seva Hi Sangathan Campaign, 50 Modular Hospitals To Be Built In 3 Months And PM Narendra Modi At UN Dialogueमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: BJP का मिशन मेकओवर, थर्ड वेव के लिए सरकार की फास्ट ट्रैक तैयारी और UN में मोदी बोले- सूखा पूरी दुनिया के लिए खतरानमस्कार! बाजार खुलते ही अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर क्यों गिरे? नोवावैक्स की कोरोना वैक्सीन पर क्या है बड़ा अपडेट और LJP में परिवार की बगावत की क्या है कहानी? आज सुबह हम ऐसी ही खास खबरें आपके लिए लेकर आए हैं। तो चलिए शुरू करते हैं मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ…सबसे पहले देखते हैं बाजार क्या कह रहा है..BSE का मार्केट कैप पहली बार 230.82 लाख करोड़ रुपए हुआ, एक्सचेंज पर करीब 47% कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही।3,481 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,655 कंपनियों के शेयर बढ़े और 1,663 कंपनियों के शेयर गिरे।आज इन इवेंट्स पर रहेगी नजर...दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में रूसी वैक्सीन स्पुतनिक V लगाने की शुरुआत की जाएगी।भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में मानसून दस्तक दे सकता है।केरल में 2 मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के नौसैनिकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा।देश-दुनियाखराब इमेज बदलने के लिए संघ की राह पर भाजपाकोरोना की दूसरी लहर में केंद्र सरकार समेत भाजपा शासित राज्यों की सरकारों को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इससे खराब हुई मोदी सरकार की इमेज को सुधारने के लिए BJP ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राह पकड़ी है। इसी के तहत भाजपा ने सेवा ही संगठन नाम का प्रोग्राम लॉन्च किया है। पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस अभियान के दूसरे फेज में कार्यकर्ताओं से वैक्सीनेशन अभियान में हिस्सा लेने को कहा है। नड्डा ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि ऐसे अभिभावकों के वैक्सीनेशन पर जोर दें, जिनके घरों में 12 साल से कम आयु के बच्चे हैं।UN में मोदी ने कम होती उपजाऊ भूमि पर चिंता जताईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात संयुक्त राष्ट्र की अहम मीटिंग को वर्चुअली संबोधित किया। बंजर होती जमीन और सूखे के हालात पर हुई इस मीटिंग में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने हमेशा धरती को मां का दर्जा दिया है। कम होती उपजाऊ भूमि और सूखा मानवता के लिए चिंता का कारण हैं। यह पूरी दुनिया के लिए खतरे का संकेत हैं। मोदी ने कहा कि भारत इस मामले में अपने सहयोगी विकासशील देशों की मदद कर रहा है। इसके लिए हमने देश में सेंटर फॉर एक्सीलेंस भी तैयार किया है, ताकि इस मामले पर हम दुनिया की मदद कर सकें।3 महीने में 50 मॉड्यूलर हॉस्पिटल बनाए जाएंगेकोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए केंद्र ने हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को तुरंत मजबूती देना वाला प्लान बनाया है। केंद्र की योजना है कि अगले 3 महीने में देशभर में 50 मॉड्यूलर हॉस्पिटल बनाए जाएं, 3 करोड़ की लागत से बनने वाले इस तरह के अस्पताल 3 हफ्तों के कम समय में तैयार किए जा सकेंगे। इनमें ICU, ऑक्सीजन सपोर्ट और दूसरे लाइफ सपोर्ट सिस्टम की सुविधा होगी। इन मॉड्यूलर हॉस्पिटलों की उम्र कम से कम 25 साल तक होती है। जरूरत के समय इन अस्पतालों को एक हफ्ते में शिफ्ट किया जा सकता है।अडाणी ग्रुप की कंपनियों के 43500 करोड़ के शेयर फ्रीजगौतम अडाणी की कंपनियों के लिए सोमवार की सुबह अच्छी नहीं रही। दरअसल, ग्रुप की 6 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में 5% से लेकर 22% तक की गिरावट आई है। इसमें सबसे ज्यादा अडाणी इंटरप्राइजेज के शेयर टूटे हैं। यह 22% टूट कर 1,200 रुपए पर आ गया। शुक्रवार को यह 1,600 रुपए पर बंद हुआ था। इसके बाद बाकी कंपनियों के भी शेयर इसी तरह टूटे। इससे निवेशकों को शुरुआती घंटे में करीब 50,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। दोपहर बाद अडाणी ग्रुप ने इस खबर को पूरी तरह से गुमराह करने वाली और गलत बताया।नोवावैक्स की वैक्सीन कोरोना से लड़ने में 90.4% कारगरअमेरिका की कंपनी नोवावैक्स की बनाई वैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल के नतीजे आ गए हैं। कंपनी ने सोमवार को बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ यह काफी असरदार साबित हुई है। वैक्सीन ने माइल्ड, मॉडरेट और सीवर डिजीज में 90.4% फाइनल एफिकेसी दिखाई है। ये ट्रायल ब्रिटेन में किए गए हैं। बेहतर रिजल्ट की वजह से जल्द ही इस वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। ये वैक्सीन अलग-अलग वैरिएंट्स से प्रोटेक्ट करने में भी कारगर रही है। दुनिया भर में वैक्सीन की कमी की बीच कंपनी ने ये नतीजे जारी किए हैं।मदरसों के बच्चों के जरिए मुस्लिमों में पैठ बनाएगी कांग्रेसउत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने हर मोर्चे पर तैयारी शुरू कर दी है। अलग-अलग जाति और धर्म के लोगों को साधने के लिए कांग्रेस ने अलग-अलग प्लानिंग की है। सूत्रों के मुताबिक, मुसलमानों के बीच पैठ बनाने के लिए कांग्रेस ने मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों का सहारा लेने का मन बनाया है। इसके लिए प्रदेश के 2 लाख मदरसों की लिस्ट भी तैयार की गई है। पार्टी का मानना है कि UP कांग्रेस को प्रियंका गांधी के रूप में अच्छी लीडरशिप मिली है। इसलिए नए सिरे से मुस्लिमों को जोड़ने की कवायद शुरू हो रही है।LJP के बागी सांसदों ने पारस को नेता चुनाLJP के बागी सांसदों ने पशुपति कुमार पारस को सर्वसम्मति से पार्टी का नेता और संसदीय दल का अध्यक्ष चुना है। चौधरी महबूब अली कैसर को उपनेता चुना गया है। इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का अंतिम दांव भी फेल हो गया। चाचा पशुपति पारस से मिलने गए चिराग की उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। इस दौरान पार्टी के पांचों सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात कर अपने फैसले की जानकारी दी है। देर रात लोकसभा स्पीकर ने भी पारस को संसदीय दल का नेता मान लिया।पश्चिम बंगाल में कोरोना की वजह से 1 जुलाई तक सख्ती बढ़ीपश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना से ज


Source: Dainik Bhaskar June 15, 2021 01:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */