बुजुर्ग महिला की अर्थी को सड़क पर लेकर बैठे परिजन: अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले जा रहे थे, रास्ते में तारबंदी से गुस्साए; अतिक्रमण हटवाने पर अड़े - News Summed Up

बुजुर्ग महिला की अर्थी को सड़क पर लेकर बैठे परिजन: अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले जा रहे थे, रास्ते में तारबंदी से गुस्साए; अतिक्रमण हटवाने पर अड़े


Business NewsLocalRajasthanDausaPeople Sitting On Dharna Carrying Dead Body Of Womanबुजुर्ग महिला की अर्थी को सड़क पर लेकर बैठे परिजन: अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले जा रहे थे, रास्ते में तारबंदी से गुस्साए; अतिक्रमण हटवाने पर अड़ेदौसा 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकदौसा जिले के सिकराय उपखंड क्षेत्र के संवास गांव में रास्ते में अतिक्रमण से गुस्साए ग्रामीण महिला का शव लेकर धरने पर बैठ गए।दौसा जिले के सिकराय उपखण्ड के संवास गांव के श्मशान के लिए रास्ता बंद होने से लोग बुजुर्ग महिला की अर्थी को लेकर धरने पर बैठ गए। करीब 2 घंटे से चल रहे धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गई। सिकराय तहसीलदार व मानपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच समझाइश का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने रास्ते की समस्या के संबंध में कलेक्टर को भी शिकायत की है।दरअसल संवास गांव में बीती रात एक बुजुर्ग महिला लड्डो देवी


Source: Dainik Bhaskar December 25, 2023 08:04 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...