कासगंज में चेयरमैन ने सभासद को पीटा, VIDEO: नाला निर्माण के कार्यों की शिकायत करना पड़ा भारी, कान से सुनाई देना हुआ बंदकासगंज 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकसभासद ने अपने साथ हुई मारपीट की जानकारी दी।कासगंज जिले की नगर पंचायत भरगैन के चेयरमैन चमन खां ने एक सभासद के साथ अपने कार्यालय में मारपीट कर उससे गाली-गलौज की है। वहीं चैयरमेन के द्वारा की गई मारपीट में सभासद के कान पर काफी चोट आई है और सभासद ने एक कान से ठीक से न सुनाई देने की बात कही है।वहीं चैयरमेन के द्वारा सभासद से मारपीट करने का वीडियो भी अब
Source: Dainik Bhaskar December 25, 2023 07:03 UTC