उन्होंने कहा कि आज मनोज तिवारी का दोहरा चरित्र दिल्ली और देश की जनता के सामने बेनकाब हो गया है. मीडिया के सामने बड़ी बड़ी बातें करने वाले और दिल्ली में हो रही सीलिंग के लिए आम आदमी पार्टी पर इल्ज़ाम लगाने वाले मनोज तिवारी आज सीलिंग के मुद्दे पर खुली बहस से भाग खड़े हुए.यह भी पढ़ें : अमित शाह की जगह मनोज तिवारी ने स्वीकारी केजरीवाल की चुनौती, AAP ने भी बदला नेताआपको बता दें कि लम्बे समय से मनोज तिवारी दिल्ली में हो रही सीलिंग के लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. भाजपा खुद ही नहीं चाहती कि दिल्ली में हो रही सीलिंग को रोका जाए. केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है और जैसा कि सबको ज्ञात है कि कोई भी कानून बनाना और कानून में संशोधन करना केवल संसद के अधिकार क्षेत्र में है. अगर भाजपा सच में चाहती है कि दिल्ली में हो रही सीलिंग रोकी जाए, तो सांसद मनोज तिवारी को संसद में विधेयक लाने के लिए आवाज़ उठानी चाहिए.
Source: NDTV September 26, 2018 14:03 UTC