दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की चुनौती को स्वीकार करते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफ़ाबाद के सरकारी स्कूल चलने का निमंत्रण दिया है. रविवार को सिसोदिया ने ट्वीट कर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सांसद विजय गोयल से भाजपा शासित राज्यों के शिक्षा मॉडल की दिल्ली मॉडल से तुलना करने की चुनौती दी थी. मैं आपके स्कूलों में जाऊंगा और आप हमारे स्कूलों में जाना. फिर बहस करते हैं कि कौन मजाक का पात्र है और रोने की वजह'मनीष सिसोदिया की चुनौती के जवाब में विजय गोयल ने 6 निम्नलिखित सवाल पूछे-1. 1028 सरकारी स्कूलों में से 800 स्कूलों में वैसे भी कोई प्रिंसिपल नहीं हैं, तभी तो दिल्ली सरकार की स्कूलों का इतने गंदे रिजल्ट आ रहे हैं.
Source: NDTV July 01, 2019 22:41 UTC