दिल्ली / राहुल 2 दिन में अंतिम फैसला लेंगे, नहीं माने ताे शिंदे अध्यक्ष - News Summed Up

दिल्ली / राहुल 2 दिन में अंतिम फैसला लेंगे, नहीं माने ताे शिंदे अध्यक्ष


पांच कांग्रेसी मुख्यमंत्रियाें के साथ 2 घंटे बैठकDainik Bhaskar Jul 02, 2019, 03:50 AM ISTहेमन्त अत्री | नई दिल्ली . सवा महीने से कांग्रेस अध्यक्ष पद छाेड़ने पर अड़े राहुल गांधी दो दिन में इस्तीफे पर अंतिम फैसला ले सकते हैं। यदि वे इस्तीफे पर अड़े रहे ताे महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। पार्टी सूत्राें के अनुसार शिंदे के नाम पर गंभीरता से विचार चल रहा है। सोनिया गांधी भी उनसे फोन पर बात कर चुकी हैं। संसद सत्र के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में अध्यक्ष पद काे लेकर औपचारिक घाेषणा संभव है। लोकसभा चुनाव में हार के बाद 25 मई को राहुल ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस कार्यसमिति ने इसे मंजूर नहीं किया था। सोमवार को पांच कांग्रेस शासित प्रदेशाें के मुख्यमंत्रियाें ने भी राहुल से मिलकर इस्तीफा वापस लेने की मांग की।करीब दो घंटे चली बैठक के बाद राहुल के करीबी सूत्राें ने बताया कि पार्टी में अनिश्चितता का माहाैल खत्म करने के लिए राहुल जल्द ही अपना अंतिम फैसला सार्वजनिक करने वाले हैं। अंतिम फैसला बताने के लिए बयान जारी हाेगा या प्रेस काॅन्फ्रेंस हाेगी, यह अभी तय नहीं है। राहुल से मुलाकात के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने कहा कि मुलाकात बहुत अच्छी रही। हमने राहुल काे पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भावनाओं से अवगत कराया है। उन्हाेंने उम्मीद जताई कि राहुल उनकी भावनाएं समझकर सही फैसला लेंगे।उम्मीद है कि हमारी भावनाएं समझते हुए राहुल उचित फैसला लेंगे : राजस्थान के सीएम अशोक गहलाेत, पंजाब के कै. अमरिंदर सिंह, मध्यप्रदेश के कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल अाैर पुडुचेरी के वी. नारायणसामी राहुल से उनके घर पर मिले। सूत्रों के मुताबिक पांचों मुख्यमंत्रियों ने माना कि लाेकसभा चुनाव में उनके राज्यों में कांग्रेस की हार के लिए उनकी भी बराबर जिम्मेदारी है। दिनभर अटकलें रहीं कि कुछ मुख्यमंत्रियों ने बैठक में इस्तीफे की पेशकश की, लेकिन राहुल के करीबी सूत्रों ने इससे इनकार कर दिया।


Source: Dainik Bhaskar July 01, 2019 22:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */