पटना (ब्यूरो)। राज्यसभा के लिए भाजपा कोटे से उम्मीदवार बनाए गए शंभू शरण पटेल और सतीश चंद्र दुबे ने मंगलवार को नामांकन कर दिया। बिहार विधानसभा सचिव के समक्ष दोनों ने पर्चा भरा। इस दौरान मंत्री सम्राट चौधरी व भाजपा के दूसरे कई नेता मौजूद रहे। भाजपा उम्मीदवार इससे पहले सोमवार को अपना नामांकन करने विधानसभा पहुंचे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर, रेणु देवी व अन्य नेताओं की उपस्थिति में जदयू उम्मीदवार खीरू महतो के साथ इन दोनों उम्मीदवारों को भी नामांकन करना था, परंतु इनके दस्तावेज पूरे नहीं थे। लिहाजा पार्टी के निर्देश पर दोनों नेताओं ने मंगलवार को नामांकन करने का फैसला किया था।पार्टी की उम्मीद पर खरा उतरेंगेनामांकन के बाद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि पार्टी ने दोबारा उन पर भरोसा जताया है। वे उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। शंभू शरण पटेल ने कहा कि उन्हें जब प्रत्याशी बनाए जाने की सूचना मिली तो आधे घंटे तक बैठकर रोते रहे। उन्हें कम उम्र में राज्यसभा जाने का मौका मिल रहा है। वे पार्टी की उम्मीद पर खरा उतरेंगे।
Source: Dainik Jagran May 31, 2022 18:51 UTC