फौजी ढाबे पर भंडारे में खीर जलेबी खाते आमजन।महाराष्ट्र में बीजेपी की प्रचंड जीत की खुशी में अलवर शहर के सामोला चौक से भूगोर बाइपास पुलिया के पास बने फौजी राज होटल पर रविवार को खीर-जलेबी का भंडारा किया। यहां हर महीने के आखिरी रविवार को भंडारा होता है। लेकिन इस बार भंडारे में बीजेपी की जीत से खी. इस बार बीजेपी की महाराष्ट्र व अलवर के रामगढ़ की जीत पर भंडारे में खीर जलेबी बनाई गई।2005 से चल रहा है भंडाराहोटल के संचालक अमरचंद फाैजी ने बताया कि 19 साल पहले कबीर पंथी सदस्यों की अलवर में मीटिंग हुई थी। तब आने वाले साधु-संतों के खाने की बात आई। उस समय यह तय किया गया कि जितने भी लोग आएंगे उनके खाने का इंतजाम फौजी राज होटल में किया जाएगा। इस तरह 2005 से यह भंडारा शुरू हुआ। जो लगातार जारी है। हर महीने यहां कोई भी आकर भंडारे में प्रसादी पा सकते हैं।हमारा मकसद हजारों लोग खाना खाएंफौजी अमरचंद का कहना है कि हमारा मकसद है कि महीने के आखिरी रविवार को हजारों लोग खाना खाएं। जिसके लिए पूरा इंतजाम है। अब भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं। लेकिन हम चाहते हैं कि इतनी संख्या में लोग पहुंचे कि पुलिस प्रशासन को भी इंतजाम करना पड़े। इसलिए शहर के लोगों से निवेदन है कि फौजी राज पर महीने के आखिरी रविवार को आकर खाना खाएं।
Source: Dainik Bhaskar November 24, 2024 09:24 UTC