खास बातें बीजेपी की जीत के बाद ऋषि कपूर के किया ट्वीट ट्वीट कर जाहिर की यह चिंता उनके ट्वीट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैंबॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election Result 2019) में बीजेपी (BJP) की बंपर जीत को लेकर एक ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने सरकार से नागरिकों के लिए रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान देने का आग्रह किया है. — Rishi Kapoor (@chintskap) 26 मई 2019ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने आगे लिखा: "यहां स्नातक की शिक्षा देखने और अस्पतालों में विशेष इलाजों के बारे में सुनने के बाद, सिर्फ कुछ लोगों की ही इन तक पहुंच क्यों हो. — Rishi Kapoor (@chintskap) 26 मई 2019ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) कहा, "शिक्षा स्नातक युवा को अच्छे रोजगार दे सकती है और बीमार को पूरा जीवन दे सकती है. उन्होंने कहा, "अगर मैंने ज्यादा बोल दिया को कृपया मुझे माफ कीजिए लेकिन एक नागरिक के तौर पर मुझे लगता है कि यह बात सामने लाना मेरा कर्तव्य है."
Source: NDTV May 28, 2019 04:52 UTC