अगर किसी ग्राम प्रधान और कोटेदार ने विरोध किया और दूसरी पार्टियों का समर्थन किया तो याद रहे कि 23 मई के बाद प्रदेश में योगी की ही सरकार रहेगी.'' यह भी पढ़ें- बीजेपी के सहयोगी ने गठबंधन तोड़ने की दी धमकी, कहा- जा सकते हैं सपा-बसपा के साथसोनकर वीडियो में यह कहते हुए दिख रहे हैं कि, ‘‘ 23 मई के बाद मैं 2014 वाला विनोद सोनकर नहीं रहूंगा, बल्कि 2019 वाला विनोद सोनकर रहूंगा. किसी ग्राम प्रधान या कोटेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करायी है मैं प्रधानों और कोटेदारों के भरोसे चुनाव नहीं जीतना चाहता हूं. मैं इस संसदीय क्षेत्र के 18 लाख मतदाताओं के भरोसे तथा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों की बदौलत चुनाव जीतना चाहता हूं.' (इनपुट-भाषा)वीडियो- बीजेपी विधायक लाल सिंह की पत्रकारों को धमकी- शुजात बुख़ारी को नहीं भूलना चाहिए
Source: NDTV April 20, 2019 22:52 UTC