Hindi NewsLocalRajasthanBikanerHusband And Wife Were Going On A Bike, A Direct Collision With A Car Coming From The Front, Both Died On The Spotबीछवाल रोड पर हादसा: बाइक पर जा रहे थे पति पत्नी, सामने से आ रही कार से भिडंत, दोनों की मौके पर ही मौतबीकानेर 15 घंटे पहलेकॉपी लिंकक्षतिग्रस्त बाइक व कार।बीकानेर में बीछवाल रोड पर शुक्रवार शाम एक कार और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों श्रीडूंगरगढ़ के जालबसर के निवासी थे और लूणकरनसर जा रहे थे। गांव से करीब करीब सवा सौ किलोमीटर की यात्रा किसी बस से करने के बजाय बाइक से करने का निर्णय जानलेवा साबित हो गया।जाबलसर निवासी 25 साल के भगवानाराम अपनी पत्नी विनोद के साथ लूणकरनसर जा रहे थे। वहां भगवानाराम के पिता लूणकरनसर थाने में काम करते हैं। उनसे मिलने के लिए बाइक पर ही निकल गए। बीछवाल के पास ही इन दाेनों की टक्कर सामने से आ रही एक कार से हो गई। दोनों सड़क पर काफी जोर से गिरे। सिर में चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद बीछवाल पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों का पोस्टमार्टम होगा। इस बीच परिजनों को जाबलसर में सूचना कर दी गई है। गांव में शोक की लहर है। दोनों युवा दम्पति आज सुबह श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर होते हुए लूणकरनसर के लिए निकला था। इतनी लंबी यात्रा बाइक पर करना इनके लिए जानलेवा साबित हो गया। कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में आमने-सामने की टक्कर होने की आशंका जताई जा रही है। कार जयपुर नंबर की है।
Source: Dainik Bhaskar July 09, 2021 11:59 UTC