Hindi NewsLocalRajasthanBikanerCareful! Corona Patients Have Increased Again In Bikaner, Yesterday There Were 34 Cases In The Day, 54 Positive In This Morning's Report Itself. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपबीकानेर में कोरोना: सावधान! फिर बढ़ गए हैं बीकानेर में कोरोना रोगी, कल दिनभर में आये थे 34 केस, आज सुबह की रिपोर्ट में ही 54 पॉजिटिवबीकानेर 7 घंटे पहलेकॉपी लिंककोविड अस्पताल।बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या में एक बार फिर बढ़ता हुआ क्रम नजर आया है। सोमवार को दिनभर की रिपोर्ट में महज 34 केस ही आए थे लेकिन मंगलवार को सुबह की रिपोर्ट में ही इससे बीस ज्यादा पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि शाम की रिपोर्ट आना अभी शेष है। एक तरफ जब लॉकडाउन खुलने के लिए पॉजिटिव रेट काे आधार माना जा रहा है, वहीं दूसरी ओर बीकानेर में अचानक से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस शहर को लॉकडाउन की गिरफ्त में रखने काे मजबूर कर सकते हैं।बीकानेर में पिछले कुछ दिन से कोरोना के रोगी लगातार कम हो रहे थे लेकिन मंगलवार को यह संख्या अचानक बढ़ गई है। इसका एक कारण रविवार को कम जांच होना है। रविवार को महज 811 ने कोविड टेस्ट करवाया था जिनमें 34 पॉजिटिव आये। सोमवार को जांच अधिक हुई। रविवार को सैटेलाइट हास्पिटल्स को पूरी तरह बंद रखा गया। बहुत कम व गंभीर होने पर ही कोरोना जांच की गई, वहीं सोमवार को कोविड ओपीडी खुलने से दोनों सैटेलाइट अस्पतालों में कोविड जांच अधिक हुई। वहीं पीबीएम अस्पताल के दोनों कोविड ओपीडी पर भी काफी संख्या में टेस्ट लिए गए थे।मंगलवार को जिन क्षेत्रों से अधिक पॉजिटिव केस आ रहे हैं, उनमें पीबीएम अस्पताल के कोविड ओपीडी के अलावा शहरी क्षेत्र के डिस्पेंसरी व ग्रामीण क्षेत्र शामिल है। हालांकि शहरी क्षेत्र के ओपीडी में संख्या सिंगल डिजिट में है। पीबीएम अस्पताल में ही कोरोना रोगी अधिक मिल रहे है। बड़ी संख्या में अस्पताल में अन्य रोगों के कारण भर्ती रोगी भी पॉजिटिव आ रहे हैं।
Source: Dainik Bhaskar June 01, 2021 05:31 UTC