बीकानेर में कोरोना: रविवार को दिनभर में आए थे तीस पॉजिटिव, आज कम टेस्ट के बावजूद सुबह की रिपोर्ट में ही 29, गांवों में ज्यादा संक्रमण - News Summed Up

बीकानेर में कोरोना: रविवार को दिनभर में आए थे तीस पॉजिटिव, आज कम टेस्ट के बावजूद सुबह की रिपोर्ट में ही 29, गांवों में ज्यादा संक्रमण


Hindi NewsLocalRajasthanBikanerThirty Positives Came Throughout The Day On Sunday, Despite Less Tests Today, 29 In The Morning Report Itself, More Infections In Villagesबीकानेर में कोरोना: रविवार को दिनभर में आए थे तीस पॉजिटिव, आज कम टेस्ट के बावजूद सुबह की रिपोर्ट में ही 29, गांवों में ज्यादा संक्रमणबीकानेर 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकपीबीएम के एमसीएच विंग में अब र�बीकानेर में कोरोना खत्म होते-होते फिर सिर उठाने लगता है। रविवार को दिनभर में महज 30 पॉजिटिव केस आए लेकिन सोमवार को सुबह की रिपोर्ट में ही 29 केस आ गए। चिंता की बात यह भी है कि आमतौर पर सोमवार को पॉजिटिव कम होते है क्योंकि रविवार को जांच कम होती है। अब अचानक से संख्या में बढ़ोतरी ने चिंता में डाल दिया है। खासकर गांवों में पॉजिटिव की संख्या बढ़ना चिंताजनक है।पीबीएम अस्पताल के कोविड ओपीडी में डेढ़ सौ सेम्पल थे लेकिन पॉजिटिव महज आठ थे। वहीं छत्तरगढ़ में तीन, दंतौर में पांच, खाजूवाला में सात, पूगल में छह पॉजिटिव मिले हैं। रेलवे स्टेशन पर लिए गए सेम्पल में भी दो यात्री पॉजिटिव पाये गए हैं। रविवार को लिए गए पांच सौ सेम्पल की सुबह आई रिपोर्ट में 29 पॉजिटिव केस एक बार फिर चिंता बढ़ा रहे हैं। ऐसे में पॉजिटिव रेट पांच प्रतिशत तक आ गई है।खास बात ये है कि सुबह की रिपोर्ट में बीकानेर और गंगाशहर सैटेलाइट के आंकड़े अभी जोड़े नहीं गए हैं। इनकी रिपोर्ट शाम तक आएगी। ऐसे में संख्या पचास के पार पहुंच सकती है। वहीं फोर्ट डिस्पेंसरी, शहरी की सभी डिस्पेंसरी के टेस्ट रिपोर्ट का भी अब तक इंतजार है। रेलवे स्टेशन पर अब सेम्पल बढ़ा दिए गए हैं। रविवार को यहां से सौ यात्रियों के सेम्पल लिए गए। जिसमें महज दो पॉजिटिव आये हैं। वहीं एयरफोर्स सहित अन्य की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है।


Source: Dainik Bhaskar June 07, 2021 05:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...