बीकानेर में कोरोना: दिनभर में 395 कोरोना पॉजिटिव मिले, आम दिनों की तुलना में तीन गुना टेस्ट कम हुए, अभी भी हर चौथा टेस्ट पॉजिटिव - News Summed Up

बीकानेर में कोरोना: दिनभर में 395 कोरोना पॉजिटिव मिले, आम दिनों की तुलना में तीन गुना टेस्ट कम हुए, अभी भी हर चौथा टेस्ट पॉजिटिव


Hindi NewsLocalRajasthanBikanerOn Sunday, Samples Fell In Most Hospitals, Only 270 Positive Cases Were Found In The Report On Monday Morning. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपबीकानेर में कोरोना: दिनभर में 395 कोरोना पॉजिटिव मिले, आम दिनों की तुलना में तीन गुना टेस्ट कम हुए, अभी भी हर चौथा टेस्ट पॉजिटिवबीकानेर 4 घंटे पहलेकॉपी लिंकग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन के लिए पहुंची टीम।बीकानेर में रविवार को सभी सेंटर्स पर कोरोना टेस्ट सीमित समय तक ही करने के कारण पॉजिटिव केस में अचानक कमी आई है। सोमवार सुबह की रिपोर्ट में बीकानेर में महज 270 पॉजिटिव केस आने के बाद शाम तक यह आंकड़ा 395 तक ही पहुंचा। वैसे तो यह अच्छी खबर है, लेकिन इसके पीछे हकीकत यह है हर बार की तरह इस बार भी रविवार को सैंपल कम लिए गए। आमतौर पर जहां तीन हजार सैंपल लिए जाते हैं, लेकिन रविवार को महज 1155 टेस्ट ही लिए गए। बीकानेर में अब 8694 एक्टिव केस हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों से रिकवरी केस बढ़ने से एक्टिव केस कम हो गए हैं। अभी भी सात हजार 732 कोरेाना संक्रमित अपने घर पर इलाज ले रहे हैं।अकेले पीबीएम अस्पताल के कोविड आउटडोर पर ही 140 पॉजिटिव केस मिले हैं। सेटेलाइट अस्पताल में 109 पॉजिटिव है। इसके अलावा शेरेरा में पांच, नापासर में सात, मिल्ट्री अस्पताल में एक, टीम सीएमएचओ में 6, नोखा में दो और मुरलीधर व्यास कॉलोनी में एक सैंपल पॉजिटिव मिला है। इसमें अभी फोर्ट डिस्पेंसरी, भुजिया बाजार डिस्पेंसरी सहित कई बड़े सेंटर्स से आने वाले केस नहीं है। इसी तरह नोखा के महज दो केस बताये गए हैं, जबकि टेस्ट अभी बकाया है। श्रीडूंगरगढ़, श्रीकोलायत, लूणकरनसर, महाजन सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों की रिपोर्ट शाम तक आने की उम्मीद की जा रही है।जांच नहीं करने पर सवालएक तरफ जहां चिकित्सा विभाग चौबीस घंटे कोरोना रोगियों को ठीक करने में जुटा है, वहीं दूसरी तरफ रविवार के दिन जांच कम करने पर सवाल उठाया जा रहा है। जिस व्यक्ति में शनिवार को लक्षण देखते हैं, वो रविवार को जांच कराने के लिए जाता है। ऐसे व्यक्ति की जांच सोमवार को होती है। मंगलवार को रिपोर्ट आती है। ऐसे में तीन दिन तो वो इलाज शुरू ही नहीं करवा पाता है। शहर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य ने रविवार सहित हर अवकाश के दिन भी जांच करने की मांग की है।


Source: Dainik Bhaskar May 10, 2021 04:47 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */