Gold Rate Today: हफ्ते के पहले दिन चमका सोना, जानिए अब क्या हो गई है कीमत - News Summed Up

Gold Rate Today: हफ्ते के पहले दिन चमका सोना, जानिए अब क्या हो गई है कीमत


चांदी भी चमकी दूसरी ओर चांदी की कीमतों में भी सोमवार को तेजी का रुख है। सुबह यह 78 रुपये की तेजी के साथ खुली और दिन चढ़ने के साथ इसमें तेजी बढ़ती गई। जुलाई डिलीवरी वाली चांदी सुबह 10 बजे 735 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 72164 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। सुबह के सत्र में इसने 71507 रुपये का न्यूनतम और 72221 रुपये का उच्चतम स्तर छू लिया। सितंबर डिलीवरी वाली चांदी भी 696 रुपये की तेजी के साथ 73100 रुपये पर ट्रेड कर रही थी।पहली तिमाही में सोने की मांग मे तेजी भारत में सोने की मांग जनवरी- मार्च 2021 तिमाही के दौरान इससे पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 37 प्रतिशत बढ़कर 140 टन पर पहुंच गई। इस दौरान कोविड-19 से जुड़ी सख्ती में राहत मिलने, सोने के दाम नरम पड़ने और दबी मांग निकलने से इस दौरान मांग में तेजी रही। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने यह कहा है। डब्ल्यूजीसी के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2020 की पहली तिमाही में कुल मिलाकर सोने की मांग 102 टन रही थी। मूल्य के लिहाज से सोने की मांग पहली तिमाही में 57 प्रतिशत बढ़कर 58,800 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 37,580 करोड़ रुपये रही थी।स्वर्णाभूषणों की कुल मांग 39 प्रतिशत बढ़ी जनवरी- मार्च 2020 के दौरान स्वर्णाभूषणों की कुल मांग 39 प्रतिशत बढ़कर 102.5 टन पर पहुंच गई। एक साल पहले यह 73.9 टन रही थी। मूल्य की यदि बात की जाए तो आभूषणों की मांग 58 प्रतिशत बढ़कर 43,100 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो कि इससे पिछले साल 27,230 करोड़ रुपये पर थी। इस दौरान सोने में निवेश मांग 34 प्रतिशत बढ़कर 37.5 टन हो गई जो कि इससे पिछले साल 28.1 टन थी। वहीं मूल्य के लिहाज से यदि बात की जाए तो एक साल पहले के मुकाबले यह 53 प्रतिशत बढ़कर 15,780 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो कि पिछले साल 10,350 करोड़ रुपये रही थी।


Source: Navbharat Times May 10, 2021 04:44 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */