Dainik Bhaskar Jun 14, 2019, 11:30 AM ISTकमांडो ज्योति प्रकाश निराला कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए थेज्योति के पिता ने कहा- शादी में गरुड़ कमांडो ने बेटे की कमी खलने नहीं दीकाराकाट (बिहार). शहीद कमांडो ज्योति प्रकाश निराला की बहन की शादी में उनके साथी गरुड़ कमांडो भी शामिल हुए। गांव की परंपरा के मुताबिक, हथेलियां जमीन पर रखकर बहन को घर से विदा भी किया। बताया जा रहा है कि वायुसेना की इस टीम में 100 गरुड कमांडो थे। ज्योति को गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अशोक चक्र से सम्मानित किया था। वे कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे।बिहार के बदिलाडीह में पिछले दिनों निराला की बहन शशिकला की शादी पाली रोड के सुजीत कुमार के साथ हुई। पिता तेजनारायण सिंह ने बताया कि यह पल मेरे लिए यादगार बन गया। पूरी शादी में गरुड़ कमांडो ने बेटे की कमी खलने नहीं दी। मैं सबका आभारी हूं।मुठभेड़ में साथियों को बचायाज्योति प्रकाश निराला ने बांदीपुरा मुठभेड़ में दो आतंकी आतंकियों को मार गिराया था। इनमें लश्कर कमांडर लखवी का भतीजा उबैद उर्फ ओसामा और महमूद भाई शामिल था। उन्होंने इस दौरान अपने घायल साथियों का भी बचाव किया था।
Source: Dainik Bhaskar June 13, 2019 23:15 UTC