लोकसभा चुनावों के बाद महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना गठबंधन के बीच कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है. अगले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में शिवसेना, उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाने की तैयारियों में जुटी हुई है. संजय राउत के इस बयान के बाद अब कयास लगने लगे हैं कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अगर शिवसेना, भाजपा से बेहतर प्रदर्शन करती है तो शिवसेना आदित्य ठाकरे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए नाम आगे कर सकती है. बता दें कि शिवसेना के युवा संगठन की तरफ से तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की जीत के बाद 6-6 महीने के मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात भी कही जा चुकी है. हाल ही में महाराष्ट्र बीजेपी के नेता सुधीर मुंगटीवार ने कहा था कि कोर कमेटी में तय हुआ है कि सभी कार्यकर्ता मिलकर विधानसभा चुनावों में गठबंधन की जीत के लिए कोशिश करेंगे ताकि अगल मुख्यमंत्री बीजेपी का ही हो.
Source: NDTV June 13, 2019 22:41 UTC