बिहार / मुख्यमंत्री आवास में जगह-जगह पुड़िया रखी थीं, लालू कहते थे- भूत छोड़कर आए हैं: नीतीश - News Summed Up

बिहार / मुख्यमंत्री आवास में जगह-जगह पुड़िया रखी थीं, लालू कहते थे- भूत छोड़कर आए हैं: नीतीश


नए साल की बधाई स्वीकारने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया के सामने कई पुराने किस्से सुनाए। उन्होंने बताया कि जब 2006 में वे मुख्यमंत्री आवास में रहने आए तो राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आवासीय परिसर से दो फीट मिट्‌टी तक ले गए थे। घर की दीवारों पर जगह-जगह छोटी-छोटी पुड़िया रखी थीं। लालू ने बाद में खुद हंसते हुए कहा था कि वे भूत छोड़कर आए हैं। एनआरसी के सवाल पर नीतीश ने कहा, ‘‘अभी तो हम जल-जीवन-हरियाली यात्रा में व्यस्त हैं। 19 जनवरी को मानव शृंखला बनने के बाद तमाम मुद्दों पर विस्तार से बात करेंगे।’’


Source: Dainik Bhaskar January 02, 2020 05:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...