सांकेतिक तस्वीरहाइलाइट्स झगड़े के बाद पत्नी के मायके लौटने से पति इतना अपसेट हुआ कि उसने अपना गुप्तांग ही काट दियाचेन्नै पुलिस ने कहा कि सुनामी क्वॉर्टर में रहने वाले बाबू की शादी देवी से हुई थी, दंपती का कोई बच्चा नहींइसके लिए दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था, देवी को पति के शराब पीने की आदत पसंद नहीं थीझगड़े के बाद पत्नी के मायके लौटने से पति इतना अपसेट हुआ कि उसने अपना गुप्तांग ही काट दिया। यह घटना तमिलनाडु की राजधानी चेन्नै के वॉशरमेनपट में मंगलवार शाम की है। पुलिस ने कहा कि सुनामी क्वॉर्टर में रहने वाले बाबू (40) की शादी देवी (35) से हुई थी। दंपती का कोई बच्चा नहीं है और इसके लिए दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। देवी को पति के शराब पीने की आदत पसंद नहीं थी।पुलिस ने बताया कि देवी बाबू से तलाक चाहती थी और सोमवार को घर छोड़कर मायके चली गई। हालांकि नये साल को सेलिब्रेट करने के लिए वह मंगलवार को लौट आई थी। इसी दौरान बाबू के शराब पीने पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। देवी दोबारा से अपनी मां के घर चली गई।इससे दुखी होकर बाबू किचन में गया और चाकू से अपना गुप्तांग काट दिया। उसकी चीख सुनकर पड़ोसी दौड़े आए और सरकारी अस्पताल में उसे भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की हालत अभी नाजुक है।
Source: Navbharat Times January 02, 2020 05:14 UTC