बिहार / बिना जमाबंदी जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने की सूचना से बढ़ी रजिस्ट्री की संख्या - News Summed Up

बिहार / बिना जमाबंदी जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने की सूचना से बढ़ी रजिस्ट्री की संख्या


सितंबर में हुई रिकार्ड रजिस्ट्री, संख्या1.13 लाख के करीब पहुंचाअमूमन एक महीने में होती रही है औसतन 5 हजार रजिस्ट्रीDainik Bhaskar Oct 11, 2019, 06:46 PM ISTपटना. बिहार में बिना जमाबंदी की जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने की सूचना से सितंबर महीने में जमीन की खरीद-बिक्री करने वालों की संख्या बढ़ गई है।औसतन प्रतिदिन होने वाली रजिस्ट्री की संख्या में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई।सितंबर महीनेमें 1.13 लाख के करीब रजिस्ट्री हुई। यह संख्या आमतौर पर होने वाली रजिस्ट्री की संख्या से काफी अधिक है। अगस्त महीने में राज्य में करीब 98 हजार रजिस्ट्री हुई थी। इसका सीधा असर राज्य के राजस्व पर भी पड़ा।मद्य निषेद, उत्पाद एवं निबंधन विभाग का सितंबर महीने निर्धारित लक्ष्य के करीब राजस्व संग्रह हुआ है।सितंबर तक के लक्ष्य का 99 फीसदी राजस्व संग्रहचालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में मद्य निषेद, उत्पाद एवं निबंधन विभाग का 5 हजार करोड़ का राजस्व संग्रह का लक्ष्य है। सितंबर महीने तक विभाग का 2350 करोड़ राजस्व संग्रह का लक्ष्य था। इस अवधि में 2342 करोड़ है, जो सितंबर तक के निर्धारित लक्ष्य का 99 है। अप्रैल से सितंबर तक के बीच 631947 रजिस्ट्री हुई।निबंधन विभाग के सूत्रों का कहना है कि राज्य में औसतन 5 हजार रजिस्ट्री प्रतिदिन होती है।विभाग ने पिछले वित्तीय वर्ष 2018-19 में 47 00 करोड़ के राजस्व लक्ष्य की तुलना में 4440 करोड़ का राजस्व संग्रह हुआ था। जो कि लक्ष्य का 94.94 फीसदी था।


Source: Dainik Bhaskar October 11, 2019 13:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */