बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मीडिया द्वारा आलोचना किए जाने पर आरजेडी और कांग्रेस से उनका बचाव किया. हालांकि बहस के बहाने विपक्ष के नेताओं ने एक स्वर में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग की. विपक्ष के नेता भाषण में जहां स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के कार्यकलाप को लेकर आक्रामक रहे वहीं नीतीश कुमार के प्रति उनका रुख काफी नरम दिखा. विपक्ष के नेताओं जैसे राजद (RJD) के अब्दुल बारी सिद्दीकी और कांग्रेस (Congress) के सदानंद सिंह ने तो नीतीश कुमार की मीडिया के एक वर्ग द्वारा आलोचना किए जाने पर प्रश्न उठाया. हालांकि यह बहस इस बात के लिए भी याद रखी जाएगी कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पटना में रहने के बावजूद सदन में नहीं आए.
Source: NDTV July 01, 2019 10:48 UTC