बिहार में उमर अब्‍दुल्‍ला पर मोदी का हमला- 'एक देश में एक साथ दो पीएम कैसे हो सकता है' - News Summed Up

बिहार में उमर अब्‍दुल्‍ला पर मोदी का हमला- 'एक देश में एक साथ दो पीएम कैसे हो सकता है'


पटना [जागरण टीम]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गया व जमुई में हुई सभाओं में विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। खासकर उन्‍होंने जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला के बयान को आड़े हाथों लिया और इस बहाने राजद व कांग्रेस पर भी तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा कि महामिलावटी नेताओं को यह बताना चाहिए कि उन्हें सेना के सपूतों पर भरोसा है या पाकिस्तान के कपूतों पर। उमर अब्‍दुल्‍ला के इस बयान से पूरा देश स्तब्ध है कि जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री चाहिए। इस पर पूरा विपक्ष चुप्पी साधे है और राजद-कंग्रेस सहित कोई विरोध नहीं कर रहा है।उन्‍होंने कहा कि एक देश में एक साथ दो पीएम कैसे हो सकता है।पीएम ने महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महामिलावटी नेता आज चौकीदार से परेशान हैं। उन्‍हें गाली दे रहे हैं। उन्‍होंने गया में माउंटेन मैन दशरथ मांझी को भी याद किया। साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जमकर सराहना की। कहा कि बिहार में घर-घर बिजली को पहुंचाना कोई आसान काम नहीं है। गया के गांधी मैदान में आयोजित सभा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी संबाेधित किया।पीएम ने गया के गांधी मैदान में कहा कि देश में पहले आए दिन बम धमाके होते रहते थे। कभी अहमदाबाद में, तो कभी हैदराबाद में। कभी दिल्‍ली में, तो कभी अयोध्‍या में बम धमाकों से लोग मारे जाते थे। लोग सहमे रहते थे कि कब बम ब्‍लास्‍ट हो जाए पता नहीं, लेकिन मई 2014 में मोदी के आते ही ऐसी विध्‍वंसक ताकतें कहां चली गयीं। उन्‍होंने कहा कि पहले कुर्सी तंत्र के लिए मिलावटी लोग ऐसे आतंकवादियों को छोड़ देते थे, जब कड़ाई हुई तो वही लोग अब हिंदू आतंकवाद का आरोप लगा रहे हैं। विरोधियों को हमारी चौकीदारी से दिक्‍कत हुई तो महामिलावटी लोग चौकीदार को तरह-तरह की गालियां दे रहे हैं। लेकिन पूरी दुनिया चौकीदार के कामों को सराह रही है।पीएम मोदी ने कहा क‍ि कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है। ये लोग देश में आतंकियों काे बढ़ावा देते हैं। यही महामिलावटी लोग नक्‍सलियों को भी बढ़ावा देते हैं। जब ऐसे महामिलावटी लोगों की साजिशों पर हमने चौकीदारी की तो इन्‍हें दिक्‍कत होने लगी। चौकीदार अच्‍छे नहीं लगने लगे। काम करनेवालों से महाविलावट वाले लोग नफरत करते हैं। ऐसे लोगों से आपलाेगों को सतर्क रहने की जरूरत है। गया और आैरंगाबाद ही नहीं, पूरे बिहार में आपलोग एनडीए को जिताएं। एनडीए सबका साथ सबका विकास को आगे बढ़ा रहा है। जमुई की तरह पीएम मोदी ने गया की सभा में भी लोगों से चौकीदार के नारे लगवाए।इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की सभा को लेकर गया में भीड़ अनियंत्रित हो गई है। डी एरिया में मोदी-मोदी के नारे लगाते लोग अव्‍यवस्‍था से आक्रोशित हो गए। वे एक-दूसरे पर कुर्सी फेंकने लगे। जूते-चप्‍पल भी फेंके। भीड़ काे नियंत्रित करने में बीजेपी के समर्थक जुट गए। वहीं एक-दूसरे पर कुर्सी व जूते-चप्‍पल फेंके जाने से महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है। कुछ लोगों ने पथराव भी किया। हालांकि बाद में प्रशासन की सख्‍ती के बाद मामला शांत हुआ।उधर बिहार के जमुई में पीएम नरेंद्र मोदी ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। जमुई के बल्लोपुर के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कांग्रेस पर तंज कसा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा अंबेडकर का अपमान किया है। एनडीए की सरकार बाबा साहब का सम्‍मान कर रही है। जो भी बाबा साहब को पूज्‍य मानते हैं, वे कांग्रेस को कभी साथ नहीं देंगे। प्रधानमंत्री ने अंगिका भाषा में अपना भाषण शुरू किया और कहा कि गिद्धौर की दुर्गा माई की जय। उन्‍होंने आरक्षण को लेकर कहा कि कांग्रेस भ्रम की राजनीति कर रही है। इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी का एनडीए नेताओं ने गया एयरपोर्ट पर जमकर स्‍वागत किया। वे गया से सीधे जमुई पहुंचे। जमुई में प्रधानमंत्री मोदी का बिहार के मंत्री नंदकिशोर यादव, मंत्री मंगलवार पांडेय समेत लोजपा प्रत्‍याशी चिराग पासवान ने स्‍वागत किया।जमुई के बल्लोपुर के मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को आंख दिखाने वालों से नरमी से पेश नहीं आया जाएगा। चाहे वह नक्सली हों या आतंकबादी। कांग्रेस के पूरे शासन काल से ज्यादा हमारे 5 वर्षों के शासन काल में नक्सली आत्मसमर्पण कर राष्ट्र की मुख्य धारा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद देश ने शौर्य का प्रदर्शन किया। भारत ने पहली बार आतंकियों के घर में घुस कर प्रहार किया, जिसकी आज पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है, परंतु महमिलावटी लोग सबूत मांग रहे हैं। पूरे देश को सेना पर भरोसा है, पर ये लोग सेना को परेशान कर रहे हैं।प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि विरोधियों को यह बताना कि उन्हें सेना के सपूतों पर भरोसा है या पाकिस्तान के कपूतों पर। उमर अबुल्ला के इस बयान से पूरा देश स्तब्ध है, जम्मू कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री चाहिए। इस पर पूरा विपक्ष चुप्पी साधे है और राजद कंग्रेस सहित कोई विरोध नहीं कर रहा है।उन्‍होंने कहा कि विपक्ष के नेता झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं। सामान्य श्रेणी के लिए 10% आरक्षण दिया है अौर आरक्षण को कोई खत्‍म नहीं कर सकता है। उन्‍होने कहा कि मोदी भी आरक्षण को खत्‍म नहीं कर सकता है। उन्‍होंने 11 अप्रैल को एनडीए के पक्ष में जमकर वोटिंग करने की अपील की। उन्‍होंने सभा में आए लोगों से चौकीदार को लेकर नारे भी लगवाए। उन्‍होंने कहा गली-गली में... इसके बाद भीड़ ने कहा- चौकीदार है...।बता दें कि बिहार में पहले चरण के लोकसभा चुनाव का प्रचार चरम पर है। पहले चरण में जमुई व गया के अलावा नवादा व औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग होगी। जमुई से चिराग पासवान, नवादा से चंदन कुमार, औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह व गया से विजय मांझी एनडीए प्रत्‍याशी अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई और गया में जनसभाओं क


Source: Dainik Jagran April 02, 2019 09:53 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...