मालदीव के पूर्व उप राष्ट्रपति अहमद अदीब अब्दुल गफूर गुरुवार को समुद्री मार्ग से भारत पहुंचे. केंद्रीय एजेंसियां तूतीकोरिन के तट के निकट उनसे पूछताछ कर रही हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की एजेंसियों के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं. pic.twitter.com/9W4QDahnnR — ANI (@ANI) August 1, 2019अधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस के पास यह पता लगाने के लिए कोई जानकारी नहीं है कि क्या उनकी यात्रा को सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी हासिल थी तथा क्या जहाज को लंगर डालने की अनुमति थी. राज्य के एक शीर्ष पुलिस अधिकरी ने बताया कि अदीब को भारत की धरती पर कदम नहीं रखने दिया गया है.
Source: NDTV August 01, 2019 13:07 UTC