बिजली कर्मचारियों की मांगें: कहा- उन्हें फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स घोषित किया जाए, मृत्यु होने पर 50 लाख का मुआवजा दिए जाए - News Summed Up

बिजली कर्मचारियों की मांगें: कहा- उन्हें फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स घोषित किया जाए, मृत्यु होने पर 50 लाख का मुआवजा दिए जाए


Hindi NewsLocalDelhi ncrFaridabadWhere They Should Be Declared Frontline Corona Warriors, Compensation Of 50 Lakh On DeathAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपबिजली कर्मचारियों की मांगें: कहा- उन्हें फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स घोषित किया जाए, मृत्यु होने पर 50 लाख का मुआवजा दिए जाएफरीदाबाद 17 घंटे पहलेकॉपी लिंकबिजली कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण में अभी तक करीब 50 बिजली कर्मचारी मौत के मुंह में जा चुके हैं। जबकि हजारों की संख्या में संक्रमित हैं।बिजली कर्मचारियों को फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स घोषित करने और मृत्यु होने पर 50 लाख रुपए का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने सबडिवीजन स्तर पर काली पट्टियां बांधकर प्रदर्शन किया। ऑल हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशन वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर यह प्रदर्शन किया गया।इस दौरान सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें स्वास्थ्य ठेका कर्मचारियों, पीटीआई, ग्रुप डी के कर्मचारियों सहित अन्य विभागों से नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर लेने, ठेका प्रथा समाप्त कर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, पक्का होने तक समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने, डीए व पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, कोरोना बचाव के लिए सभी कर्मचारियों व पेंशनर्स को टीकाकरण करने व सुरक्षा किट देने की मांग की गई।यूनियन के नेता शब्बीर अहमद गनी, कृष्ण कुमार, रामचरण पुष्कर, दिनेश शर्मा, भूप सिंह, रमेशचन्द्र तेवतिया, भूप सिंह कौशिक व करतार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण में अभी तक करीब 50 बिजली कर्मचारी मौत के मुंह में जा चुके हैं। जबकि हजारों की संख्या में संक्रमित हैं। उन्होंने कहा इसके बाद भी कर्मचारियों को फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स घोषित नहीं किया जा रहा। इसको लेकर कर्मचारियों में नाराजगी है।


Source: Dainik Bhaskar May 27, 2021 11:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...