Hindi NewsLocalRajasthanBarmer23 New Corona Positive In 502 Corona Samples, No Patient In 16 Covid Centers, One Corona Patient Diedबाड़मेर में कोरोना: 502 कोरोना सैंपल मे 23 नए कोरोना पॉजिटिव, 16 कोविड सेंटरों में एक मरीज नही, एक कोरोना मरीज की मौतबाड़मेर 16 घंटे पहलेकॉपी लिंककोरोना सैंपल करवाने के लिए खड़े लोग।बाड़मेर कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम गई है। कोरोना संक्रमण के नए केस में लगातार कमी आ रही है। जिले में बीते सात दिनों में 202 नए पॉजिटिव केस आए है। सात दिनों में 4 कोरोना रोगियों की मौत हुई हैं। कोविड सेटर भी खाली होते जा रहे हैं। एक्टिव केस घटकर 253 हो गए हैं। शुक्रवार को 23 कोरोना के नए केस आए है 48 मरीज रिकवर हुए हैं। बीते 24 घंटों में 1 कोरोना रोगी की मौत हुई हैं।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बिश्नोई ने बताया कि जिले में शुक्रवार को प्राप्त 502 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। शुक्रवार को एक्टिव केस घटकर 253 हो गये हैं। नए मामलो के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 15753 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 39 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये हैं। 48 मरीज रिकवर हुए हैं। 16 कोविड सेंटरों में एक भी मरीज भर्ती नही हैं। 24 में से 16 कोविड सेंटर खालीगांवो में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद अब कोविड सेंटर भी खाली होने लग गए है। जिले में कुल 24 कोविड सेंटर बनाए गए थे इसमें से 16 कोविड सेंटर में एक मरीज भर्ती नही हैं। कोविड सेटर एमबीसी कॉलेज बाड़मेर में 13, बायतु में 14, सिवाना और गुड़ामालानी में 4-4, चौहटन में 3, धोरीमना, सेड़वा और गडरारोड़ में 1-1 मरीज भर्ती हैं।50 फीसदी अस्पताल के बेड खालीबाड़मेर जिले के अस्पताल भी 50 फीसदी से ज्यादा खाली हो गए हैं। राजकीय जिला अस्पताल में 163 मरीज, बालोतरा राजकीय अस्पताल में 9 मरीज, निजी अस्पताल में 1 मरीज भर्ती हैं। एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 82 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 8 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है ।
Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 17:15 UTC