बारिश ने गर्मी धो डाली!: जयपुर में एक घंटे में सवा 2 इंच बारिश; आमेर, जलमहल और झालाना में पिकनिक मनाने पहुंचे शहरवासी, देखिए- PHOTO और VIDEO - News Summed Up

बारिश ने गर्मी धो डाली!: जयपुर में एक घंटे में सवा 2 इंच बारिश; आमेर, जलमहल और झालाना में पिकनिक मनाने पहुंचे शहरवासी, देखिए- PHOTO और VIDEO


Hindi NewsLocalRajasthanJaipurIn An Hour, It Rained Two And A Half Inches Of Water; 4 Injured In Lightning In Amer; Power Failure In Many Places In The City Due To Strong Windsबारिश ने गर्मी धो डाली! : जयपुर में एक घंटे में सवा 2 इंच बारिश; आमेर, जलमहल और झालाना में पिकनिक मनाने पहुंचे शहरवासी, देखिए- PHOTO और VIDEOजयपुर के SMS स्टेडियम पर लगी अर्जुन की प्रतिमा का दृश्य, फोटो देखकर ऐसा लग रहा है मानो जैसे अर्जुन ने जैसे ही तीर चलाने के लिए बाण उठाया और पूरा आसमान बिजली से गड़गड़ा उठा।प्रदेश में मानसून के फिर सक्रिय होने के साथ रविवार को जयपुर में जबरदस्त बारिश हुई। इस सीजन यह सबसे अच्छी बारिश थी। शाम को एक घंटे में ही करीब सवा 2 इंच बारिश से गर्मी धुल गई। लोगों ने भीषण गर्मी से राहत महसूस की तो शाम के वक्त इस मौसम काे एन्जॉय करने कोई आमेर के मावठा पहुंच गया तो कोई जलमहल की पाल और झालाना के जंगलाें के आसपास वाले इलाकों में पहुंच गए।अचानक लोगों के बाहर निकलने से कई इलाकों में ट्रेफिक जाम की स्थिति भी बन गई। शाम करीब 6 बजे शुरू हुई तूफानी बारिश के बीच आमेर किले के पास आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई, जिसमें 4 लोगों के झुलसने की सूचना है। इधर, जयपुर में तेज हवा चलने के कारण शहर में कई जगह बिजली के तार टूट गए, जिससे जयपुर में कई इलाकाें में बिजली कुछ समय के लिए गुल हो गई।डब्लूटीपी के पास खड़ी कार पानी के कटाव से धंस गई।नाले का किनारा टूटा, कार धंसीशहर के सबसे बड़े जेएलएन मार्ग पर डब्लूटीपी के बाजू में नाले का किनारा ढह गया। यहां खड़ी कार इसमें धंस गई। काफी देर तक लोग उसे पकड़कर बाहर निकालने की कोशिश करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बीच किनारा तेज पानी से और झड़ता रहा।जलमहल की पाल पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़।लोगों ने बारिश का लिया आनन्द, जयपुर में अण्डरपास और नीचले इलाकों में भरा पानीजयपुर में चारदीवारी, दिल्ली बाइपास, अजमेर रोड 200 फीट रोड, एमआई रोड, टोंक रोड, प्रताप नगर, सांगानेर कस्बा समेत कई जगह मूसलाधार बारिश हुई। यहां सड़कों पर जबरदस्त पानी भर गया। ट्रांसपोर्ट नगर, गुर्जर की थड़ी, जेपी फाटक सहित कई जगहों पर बने अण्डरपास में भी पानी भर गया। प्रताप नगर थाने के बेसमेंट में पानी भर गया। मालवीय नगर, वीकेआई और मानसरोवर इलाकों में पानी भरने के बाद फ्लड कंट्रोल रूम पर मडपम्प और मिट्‌टी के कट्‌टों की डिमाण्ड आने लगी।जलमहल की पाल पर सेल्फी लेते पर्यटक।जुलाई 2020 में हुई कुल बारिश से ज्यादा आज एक दिन में बरसा पानीमौसम विभाग जयपुर से मिले डेटा के मुताबिक जयपुर में आज एक घंटे के अंदर 63 मिमी यानी 2.40 इंच बारिश दर्ज हुई। ये पिछले साल जुलाई 2020 में पूरे महीने में हुई कुल बारिश से भी ज्यादा है। जुलाई 2020 में 40.4 मिमी पानी बरसा था।बारिश से पहले बने मौसम का जयपुर के जलमहल पर मजा लेते पर्यटक।जयपुर के दिल्ली रोड शाहपुरा में हुई झमाझम बारिश।जयपुर में बड़ी चौपड़चारदीवारी में बारिश के बीच गुजरते वाहन।आमेर रोड पर बारिश का नजारा।जयपुर के बड़ी चौपड़ का नजारा।राजस्थान में बारिश के साथ गिरी आफत:बिजली गिरने से धौलपुर में 3 और कोटा में 4 बच्चों की मौत; राजधानी समेत कई जिलो में देर शाम मूसलाधार पानी गिरातस्वीरों में देखें मानसून का पहला संडे:उदयपुर में वीकेंड कर्फ्यू हटने के बाद पर्यटन स्थलों पर उमड़े शहरवासी; कहीं जाम तो कहीं भीड़ ने शहरवासियों को किया परेशानफोटो : मनोज श्रेष्ठ, अभिश्री गौतम


Source: Dainik Bhaskar July 11, 2021 15:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...