क्या है BNPL? Buy Now Pay Later पिछले कुछ सालों में कई मौके ऐसे आए होंगे जब आप ने बाय नाउ पे लेटर (BNPL) स्कीम के बारे में सुना होगा। ऑनलाइन या ऑफलाइन पेमेंट कंपनी बाय नाउ पे लेटर ऑफर का जमकर इस्तेमाल कर रही हैं। नई तकनीक वाली वित्तीय कारोबार की कुछ कंपनियां भारत में बिल्कुल अलग बिजनेस कर रही है, लेकिन बाय नाउ पे लेटर जैसे टर्म ने कंपनियों और निवेशकों का दुनिया भर में ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने में खासी सफलता हासिल की है।बैंक लोन की तरह है BNPL आपके लिए यह समझना बहुत जरूरी है कि अगर आप बाय नाउ पे लेटर (BNPL) स्कीम का फायदा उठाते हैं तो यह वास्तव में एक लोन की तरह होता है। भले ही बाय नाउ पे लेटर (BNPL) स्कीम को कुछ भी नाम दे दिया जाए। BNPL वास्तव में एक लोन प्रोडक्ट है जिसे फिनटेक कंपनियों ने रिटेलर या ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के साथ मिलकर विकसित किया है।कौन चुकाता है ब्याज? भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार बैंक बिना ब्याज या बिना ब्याज दर घोषित किये किसी को लोन ऑफर नहीं कर सकते। इस वजह से अब कंजूमर ब्रांड रिटेलर और फिनटेक कंपनियों ने मिलकर एक समझौता किया है जिसमें बैंक के ब्याज का बोझ उठाकर BNPL के जरिए बिक्री बढ़ाने की कोशिश की जाती है। BNPL योजना में भाग लेने वाले बैंक को उसके ब्याज की रकम प्रोडक्ट या ई-कॉमर्स कंपनियां चुकाती है।बाय नाउ पे लेटर स्कीम BNPL Scheme: आमतौर पर बाय नाउ पे लेटर (BNPL) प्रोडक्ट में इसी तरह का लोन शामिल होता है, जैसे हम होम लोन पर मासिक किस्त चुकाते हैं। वास्तव में इसमें हर महीने चुकाए जाने वाली रकम में मूल और ब्याज दोनों शामिल होता है। फ्लिपकार्ट पे लेटर, amazon pay later, ओला पोस्टपेड जैसी कई ऐसी स्कीम है जो ग्राहकों को पहले खरीदारी और बाद में पैसे चुकाने का विकल्प देती है।ब्याज भी चुकाना पड़ेगा अगर आप बाय नाउ पे लेटर स्कीम में खरीदारी करते हैं और ड्यू डेट से पहले पूरी रकम चुका देते हैं तो इसमें ब्याज शामिल नहीं होता। यह वास्तव में क्रेडिट कार्ड पेमेंट साइकिल की तरह यूज किया जा सकता है। इस तरह की स्कीम फिनटेक कंपनियों के साथ पार्टनरशिप में चलाई जाती है। अगर कोई ग्राहक खरीदारी के पैसे बाद में चुकाता है तो फिनटेक कंपनियां अपने लोन के लिए एक चार्ज वसूलती है। अगर आप की खरीदारी की रकम ₹10000 के करीब है तो इसे मासिक किस्त में बदला जा सकता है। इसमें ब्याज की रकम भी शामिल होती है।
Source: Navbharat Times August 15, 2021 06:49 UTC