Hindi NewsLocalRajasthanJaipur'Ashiana' Of ACB PRO Family Sealed, Constructed In 355 Square Yards In Siddharth NagarAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपबायलॉज का उल्लंघन लाइलाज: एसीबी पीआरओ के परिवार का ‘आशियाना’ सील किया, सिद्धार्थ नगर में 355 वर्ग गज में किया निर्माणजयपुर एक दिन पहलेकॉपी लिंकजेडीए की टीम ने जब सील की कार्रवाई की तो मौके पर पांच मंजिला होटल बन चुका था।सितंबर में नोटिस भेजा तो 8 कमरे थे; अब 32 कमरों का होटल बनाजेडीए प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार काे सिद्धार्थ नगर और पीआरएन साऊथ में दाे बड़ी कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग बाॅयलाज का उल्लंघन कर बनाई जा रही दाे अवैध बिल्डिंगाें काे सील कर दिया। जेडीए ने सितंबर में जब काम बंद करने का नोटिस भेजा था तो उस समय सिर्फ 2 मंजिल का ही निर्माण हुआ था। जेडीए की टीम ने जब सील की कार्रवाई की तो मौके पर पांच मंजिला होटल बन चुका था।इस होटल में 32 कमरे में बनाए जा चुके हैं। सिद्धार्थ नगर में जाे पांच मंजिला अवैध बिल्डिंग प्रवर्तन दस्ते ने सील की वह एसीबी में पदस्थ पीआरओ राजेश यादव के परिवार की है। जेडीए मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि सिद्धार्थ नगर में प्लॉट नं. बी-14 क्षेत्रफल 355 वर्ग गज में बिना जेडीए की अनुमति के बायलॉज का उल्लंघन कर अवैध बिल्डिंग बनने की शिकायत मिली थी।शिकायत मिलने पर जेडीए एक्ट के तहत नाेटिस थमाए गए, लेकिन बावजूद इसके भूखंड निर्माणकर्ता ने रात में काम जारी रखा और पांच मंजिला हाेटल का निर्माण कर लिया। बुधवार काे प्रवर्तन दस्ते ने बिल्डिंग काे सील कर दिया।इसके अलावा प्रवर्तन दस्ते ने इस्कॉन रोड पर रतन सागर कॉलोनी में प्लॉट नं.-18 क्षेत्रफल 357 वर्ग गज पर 4 मंजिला अवैध बिल्डिंग सील की। अवैध निर्माण शिकायत मिलने पर यहां भी नोटिस देकर निर्माण रुकवाया था। इस मामले में अपीलीय अधिकरण में स्टे के बावजूद भूखण्डधारी ने मौका पाकर अवैध निर्माण कार्य जारी रखा। स्टे खारिज होते ही सील कर दी गई।इधर पीआरएन नॉर्थ में 60 फीट सेक्टर राेड से हटाए अतिक्रमणपीआरएन नॉर्थ में रंगोली गार्डन के पास महाराणा प्रताप मार्ग पर 2 किलो मीटर तक 60 फीट सेक्टर रोड में आ रहे करीब 140 मकानों, दुकानों, बाउंड्रीवाल, चबूतरे, सीढ़ीयां व अन्य अवैध निर्माण-अतिक्रमणों ध्वस्त किया। सेक्टर रोड पर शेष रहे अतिक्रमण को गुरुवार काे हटाया जाएगा।पीआरओ की दलील : होटल नहीं, रहने के लिए मकान बना रहा थाइस मामले में एसीबी पीआरओ राजेश यादव का कहना है जिस भूखंड को सील किया गया है, वहां होटल नहीं बल्कि रहने के लिए आवास बनाया जा रहा था। निर्माण कार्य पूरा हाे चुका है और परिवार इसमें रहने लगा था। इसके बावजूद जेडीए ने एक पक्षीय कार्रवाई की है। इस भूखंड का पट्टा गुलाब देवी के नाम पर है। इसमें गुलाब देवी अपने परिवार सहित 15 सालों से रह रही हैं। पड़ोसियाें की गलत शिकायत पर जेडीए ने बिल्डिंग को सील किया है।जेडीए ने जिस वक्त सीलिंग की कार्रवाई की तब मकान में महिलाएं थीं। इसके बावजूद मकान सील करना गलत है। उनका कहना है कि हमने कुछ माह पहले पड़ोस में भूखंड पर कब्जा कर अवैध कामर्शियल बिल्डिंग बनाने की शिकायत की थी, इस पर जेडीए ने इस बिल्डिंग काे सील कर दिया था, इस वजह से मुझे मेरे परिवार काे निशाना बनाया जा रहा है।
Source: Dainik Bhaskar February 10, 2021 22:31 UTC