Hindi NewsLocalBiharBaba Garibnath MahaAarti In Muzaffarpur; Bihar Bhaskar Latest Newsबाबा गरीबनाथ का भव्य श्रृंगार: पान के पत्ते से हुआ महाश्रृंगार, महाआरती का भक्तों ने एप से उठाया लुत्फ, मंदिर के पुजारी ने की पूजामुजफ्फरपुर 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकपान के पत्तों से महाश्रंगार।मुजफ्फरपुर स्थित प्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ मंदिर में अंतिम सोमवारी की संध्या भव्य महाश्रृंगार और महाआरती का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने बाबा का पान के पत्ते से भव्य श्रृंगार किया। कोरोना प्रोटोकॉल के कारण भक्तों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं थी। लेकिन, भक्तों ने एप से इस महाश्रृंगार का लुत्फ उठाया। पान के पत्ते से सजे हुए बाबा को देखना एक अलौकिक एहसास था। महाश्रृंगार के बाद बाबा की महाआरती की गई।50 सालों से चली आ रही परंपरामंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक समेत अन्य पुजारी ही इसमे मौजूद रहे। अंतिम सोमवारी होने के कारण बाबा की विशेष पूजा अर्चना की गई। बता दें कि सावन मास की चारों सोमवारी की संध्या पर बाबा का अलग-अलग चीज़ों से महाश्रृंगार किया जाता है। चावल से, फल से, फूल, सब्जी से और पान के पत्ते से महाश्रृंगार करने की प्रथा करीब 50 वर्षों से अधिक से चली आ रही है।इनका क्या है कहनामंदिर के पुजारी अभिषेक पाठक ने बताया कि साल 1960 तक बाबा में शक्तियां जागृत होने लगी थी। इससे पहले यह सिर्फ एक शिवालय था। जिसमे आसपास के इक्का-दुक्का लोग पूजा करने आते थे। लेकिन, धीरे-धीरे बाबा की शक्तियां जागृत होने लगी। तब से लेकर आज तक जो प्रथा बनी। उसका पालन किया जा रहा है।प्रधान पुजारी ने बताया कि पिछले दो साल से भक्त बाबा के दर्शन से वंचित है। इसका उन्हें भी मलाल है। हालांकि सबकुछ ठीक रहा तो अगले वर्ष से फिर बाबा के पट भक्तों के लिए खुलेंगे। एक बार फिर मंदिर में रौनक लौटेगी।
Source: Dainik Bhaskar August 17, 2021 02:48 UTC